-
बॉम्बे, दिल से, मन, महाराजा जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में अपनी अहम पहचाने बनाने वाली अभिनेत्री मनीषा कोइराला भले संजय दत्त की बायोपिक में एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं। फिल्म में मनीषा संजय दत्त की मां नरगिस की भूमिका निभाएंगी। लेकिन फिलहाल मनीषा का चर्चा में आने की वजह का उनका ग्लैमरस अंदाज। हाल ही मनीषा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें बेहद खूबसबूरत लग रही हैं। (All Photos- Instagram)
-
साड़ी में मनीषा काफी फब रही हैं।
-
कैंसर को मात देने वाली मनीषा अब फिर से निखर रही हैं। उनके बाल भी बड़ गए हैं।
-
नरगिस की भूमिका करने को लेकर मनीषा पिछले काफी समय से साड़ी में नजर आती हैं।
-
मनीषा का मानना है कि संजू की मां नरगिस का किरदार निभाना उनके लिए बेहद सम्मान की बात है।
