-

Mandira Bedi Photos: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी इन दिनों हॉलीडे पर हैं। वह छुट्टियां मनाने मालदीव्स गई हैं। मालदीव्स से मंदिरा ने अपनी कई तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं। मंदिरा की ये फोटोज फैंस को काफी पसंद भी आ रही हैं। इन तस्वीरों में मंदिरा बिकिनी में समुंदर किनारे मसेती करती नजर रही हैं। देखें तस्वीरें:
-
कोरोना वायरस के कारण पिछल कई महीनों से मंदिरा अपने घर में हीथीं। मौका मिलते ही वह वैकेशन पर निकल गईं।
-
मंदिरा पिछले साल भी मालदीव्स गई थीं। इस बार भी वह मालदीव्स के हरे समुंदर के बीच पहुंच चुकी हैं।
-
मंदिरा बेदी के वैकेशन की तस्वीरें उनके फैंस का दिल जीत रही हैं।
-
फैंस मंदिरा की फोटोज औऱ उनकी फिटनेस पर जमकर कॉम्प्लिमेंट्स दे रहे हैं।
-
कुछ फैंस मंदिरा को ये भी सलाह दे रहे हैं कि वगह अपने बाल छोटे ना रखा करें।
-
फैंस की कहना है कि मंदिरा लंबे बालों में और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैं। (All Photos: Mandira Bedi Instagram)