Mithun Chakraborty House: मिथुन चक्रवर्ती अब तक 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में देने वाले मिथुन उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्मों में सक्रीय हैं। मिथुन बॉलीवुड के उन चंद सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिनके पास अरबों की संपत्ति (Mithun Chakraborty Networth) है। आइए देखें मिथुन चक्रवर्ती के ऊटी वाले घर की तस्वीरें: मिथुन चक्रवर्ती के पास मुंबई में आलीशान बंगला है। इसके अलावा ऊटी में उनके कई होटल्स और एक भव्य फार्महाउस जैसा घर है। मिथुन फिल्मों की शूटिंग से छुट्टी लेकर इसी घर में अपना टाइम स्पेंड करते हैं। -
मिथुन को कुत्ते पालने का बहुत बड़ा शौक है। बताया जाता है कि उनके ऊटी वाले घर पर 76 डॉग्स हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिथुन के पास 258 करोड़ की कुल संपत्ति है।
-
ऊटी में ही मिथुन का एक लग्जरी होटल भी है। इसके अलावा मैसूर और दूसरे शहरों में भी मिथुन के कई होटल्स हैं।
-
मिथुन के तीन बच्चे हैं। दो बेटे हैं और एक बेटी है। बेटी को मिथुन ने गोद लिया है।
-
All Photos: Social Media
