-
बॉलीवुड में मॉडलिंग, सक्सेसफुल आइटम गर्ल से लेकर कई रियलिटी शो में बतौर जज की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस, डांसर, वीजे और होस्ट मलाइका अरोड़ा खान और अभिनेता अरबाज खान का रिश्ता आखिरकार टूर ही गया। बॉलीवुड में इन दोनों के रिश्ते को एक मिशाल समझा जाता रहा। एक दौर में मलाइका और अरबाज को बॉलीवुड का सबसे 'हॉट कपल्स' माना जाता है, लेकिन इन्हें खुद भी न मालूम था कि कभी इन दोनों के बीच ऐसा पल भी आएगा, कि 18 साल के रिश्ते को तोड़ देगा।
दोनों का पावर कपल शो के जरिए दूसरे कपल्स को नजदीक लेकर आए लेकिन खुद अलग हो गए। गौरतलब है कि कुछ ही माह पहले मलाइका ने बांद्रा स्थित अपने घर को छोड़ दिया है और अपने बच्चे के साथ खार के नजदीक एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई थीं। तो दूसरी ओर कई दिनों तक सोनी इंटरटेनमेंट पर आए रहे 'पावर कपल' शो में एक साथ नहीं दिखाई दिए थे। दोनों के बीच अलग होने की कई वजह सामने आती रहीं लेकिन अब अरबाज ने साफ कर दिया कि वे दोनों एक दूसरे से बयान में उस ख़बर को 'परेशान करने वाला' कहते हुए खारिज किया गया है जिसमें मलाइका द्वारा तलाक के लिए एक वकील से संपर्क करने की बात कही गई है। हाल ही एक मलाइका के एक बयान में लिखा गया है 'सच तो यह है कि हमने एक ब्रेक लिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग इस तरह के दुर्भावनापूर्ण किस्म के अंदाज़े लगाना शुरू कर दें। हम दोनों अपनी जिंदगी को समझने के लिए फिलहाल थोड़ा वक्त ले रहे हैं।' दोनों के बीच की लवस्टोरी अपने जमाने में बेहद दिलचस्प रही। 1993 में 'मिस्टर कॉफी' के ऐड शूट के लिए मलाइका-अरबाज को साथ में साइन किया गया था। -
फिर क्या इसी बीच दोनों के बीच धीर-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं।
हालांकि, ऐड शूट इतना बोल्ड था कि इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। लिहाजा बाद में ये बोल्ड एड 'मिस्टर कॉफी' कुछ नहीं चला लेकिन इस फ्लॉप ऐड के जरिए इन दोनों की जिंदगी में मानो एक नई बहार सी आ गई। दोनों लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने लगे और धीरे-धीरे ये प्यार इतना गहरा होता चला गया कि अब दोनों ने फैसला कर लिया कि एक होकर रहेंगे। -
5 साल की लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने 1997 में शादी कर ली।
शादी के बाद दोनों कई बार इंटरव्यू के दौरान बयां कर चुके कि उनकी जिंदगी का सबसे यादगार पल था वो शादी करना रहा। मलाइका और अरबाज की शादी को 18 साल हो चुके हैं और दोनों का 13 साल का एक बेटा अरहान है।