-
Malaika Arora: अर्जुन कपूर संग अपनी शादी की अफवाहों को लेकर पहले से सुर्खियां बटोर रहीं मलाइका आजकल अपनी तस्वीरों को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फोटोशूट के अलावा मलाइका ने बिकनी में एक अन्य फोटो शेयर कर अपने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह मलाइका को मालदीव वैकेशन की तस्वीरों को लेकर जमकर ट्रोल किया गया था, जिसमें फैंस ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट का जमकर मजाक उड़ाया था। इसके बाद उन्होंने एक शानदार फोटोशूट कराया, जिसमें वह काफी स्टनिंग लग रही हैं। 'मुन्नी' की इन तस्वीरों को देख जहां तमाम फैंस उनकी सराहना कर रहे हैं तो वहीं कई भद्दे कमेंट कर रहे हैं। ताजा फोटोशूट में मलाइका ने यलो कलर की डिजाइनर ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बोल्ड लुक में दिख रही हैं। देखिए मलाइका की लेटेस्ट तस्वीरें। (All Pics- malaika Arora Instagram)
-
कुछ फैंस मलाइका के 'यलो लुक' को देख Aunty sawag जैसे कमेंट कर रहे हैं तो कई गॉर्जियस लिखकर उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
-
बहरहाल, जो भी मलाइका अपने इस फोटोशूट में कमाल दिख रही हैं।
-
इस तस्वीर में यूजर्स उन्हें खूबसूरत ''butterfly'' (तितली) बोल रहे हैं।
-
कलरफुल बिकनी की यह तस्वीर शेयर मलाइका ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। तस्वीर के कैप्शन में मलाइका ने लिखा, ''खुश रहना एक चॉइस है और मैंने इसे चुना है, मुझे ये भी लगता है कि मुझ पर खुशी अच्छी लगती है, इसलिए अपनी राय व अपने निगेटिव विचार अपने पास रखें और इससे मुझे बक्श दें।'' इसके साथ ही उन्होंने अपनी उम्र 43 को हैशटैग कर happy और tuesday thoughts लिखा।
-
फिल्मों में भले ही मलाइका कम दिखाई दें लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा एक्टिव रहती हैं।
-
इस तस्वीर में मलाइका को काफी सराहा गया था।