-
मकड़ी, इकबाल, डरना जरूरी है, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और वाह लाइफ हो ऐसी में अपने अभिनय से लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद ने 13 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहित मित्तल संग शादी के बंधंन में बंध चुकी हैं। रोहित और श्वेता बंगाली रिवाजों में शादी कर चुके हैं। हाल ही में श्वेता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें कि पिछले काफी समय से श्वेता टीवी शो से भी दूर हैं। श्वेता और रोहित पिछले 4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों वैवाहिक बंधंन में बंधे। (All Pics- Instagram)
-
शादी के दौरान श्वेता बंगाली दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
-
रोहित और श्वेता दोनों काफी खुश दिख रहे हैं। रोहित और श्वेता की पहली बार अनुराग कश्यप के ऑफिस में मिले थे। तभी से दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ।
-
श्वेता की लाइफ में तमाम तरह के उतार-चढ़ाव आए। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्वेता का नाम सेक्स स्कैंडल में भी आ चुका है।
-
रोहित के आने से श्वेता की लाइफ में खुशियों की बहार आई है। उम्मीद है वह आगे भी इसी तरह से अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय करें।
