-
महिंद्रा एंड महिंद्रा एक और एसयूवी लाने जा रही है। इसका नाम होगा NuvoSport। अप्रैल के पहले सप्ताह में यह छोटी एसयूवी बाजार में आ जाएगी।
-
इससे पहले हाल ही में महिंद्रा एंड महिंद्रा दो एेसे एसयूवी KUV100 और TUV300 पेश कर चुकी है। NuvoSport को KUV100 और TUV300 के बीच का एसयूवी माना जा रहा है।
-
NuvoSport को उसी प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर नई Scorpio बनाई जा रही है।
-
महिंद्रा ने नई एसयूवी का नाम NuvoSport इसके स्टाइलिश लुक को ध्यान में रख कर रखा है। महिंद्रा NuvoSport का डिजाइन कंपनी की अपनी टीम ने तैयार किया है। रिसर्च और डेवलपमेंट चेन्नई स्थित महिंद्रा रिसर्च वैली में हुआ है। यह गाड़ी Quanto की जगह लेगी
-
गाड़ी का अगला हिस्सा महिंद्रा एंड महिंद्रा की सभी गाड़ियों से अलग है, जबकि पिछला हिस्सा क्वांटो से मिलता-जुलता है। अभी कंपनी ने गाड़ी के इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि इसे 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा।