-
मौनी अमावस्या का महत्व
महाकुंभ का आयोजन एक ऐतिहासिक और धार्मिक महोत्सव है, जो लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करता है। महाकुंभ में मौनी अमावस्या का स्नान सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र माना जाता है। इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से प्रयागराज पहुंचते हैं। यह स्नान मोक्ष प्राप्ति और पापों से मुक्ति के लिए अत्यंत शुभ माना गया है। हर साल की तरह, इस बार भी प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। (PTI Photo) -
प्रमुख रूट और डायवर्जन व्यवस्था
प्रयागराज आने के लिए सात प्रमुख रूटों की व्यवस्था की गई है, जिनमें जौनपुर, बनारस, बांदा-चित्रकूट, कौशांबी, कानपुर-लखनऊ, और अयोध्या-प्रतापगढ़ शामिल हैं। (PTI Photo) -
इन रूटों पर भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा, ताकि श्रद्धालु आसानी से अपने वाहनों के साथ शहर तक पहुंच सकें। पार्किंग की व्यवस्था को भी पूरी तरह से सुनिश्चित किया गया है, ताकि वाहनों की लंबी कतारें ना लगें। (PTI Photo)
-
700,000 वाहन: सिंगापुर के बराबर
अनुमान के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर 7,00,000 वाहनों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। हालांकि, इसमें प्रयागराज शहर के अंदर चलने वाले वाहनों की संख्या शामिल नहीं है। (PTI Photo) -
यह संख्या सिंगापुर जैसे देश में मौजूद कुल वाहनों के लगभग बराबर है। बता दें, सिंगापुर में वाहनों की संख्या 8,00,000 के आसपास है। (PTI Photo)
-
डायवर्जन प्लान
महाकुंभ के दौरान शहर में भीषण ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पुलिस ने 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। इस दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा। शहर में केवल श्रद्धालुओं के छोटे वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। (PTI Photo) -
ट्रैफिक जाम से बचने के उपाय
लाखों वाहनों की आवाजाही के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या से बचने के लिए प्रमुख 20 स्थानों पर क्रेन की व्यवस्था की गई है। यदि कोई वाहन रास्ते में खराब होता है, तो सूचना मिलते ही क्रेन तुरंत मौके पर पहुंचेगी और वाहन को हटाया जाएगा। (PTI Photo) -
एंबुलेंस पर खास निगरानी
कुछ शिकायतें मिली हैं कि एंबुलेंस चालक, मरीजों के बजाय पैसे लेकर अन्य लोगों को ले जा रहे हैं। चूंकि एंबुलेंस को ट्रैफिक से छूट दी गई है, कुछ चालक इसका गलत लाभ उठा रहे हैं। पुलिस ने एंबुलेंसों की जांच और इस प्रकार की गतिविधियों पर रोक लगाने की योजना बनाई है। (PTI Photo) -
श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था
पुलिस और प्रशासन ने लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। पार्किंग के लिए शहर के बाहरी इलाकों में विशेष व्यवस्था की गई है। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: बहुत चाव से खाते होंगे भारत की राष्ट्रीय मिठाई ‘जलेबी’, नहीं जानते होंगे किस देश की है देन)