-
MPPSC Exam Result 2016: मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सर्विस एग्जाम के Prelims Exam के नतीजे 9 जुलाई 2016 को जारी कर दिए हैं। कमीशन ने 21 मई 2016 को प्री-एग्जाम आयोजित करवाया था। पहले चरण में करीब 4,462 उम्मीदवार सफल हुए हैं। नतीजे कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in पर जारी किए गए हैं।
-
MPPSC Exam Result 2016: कमीशन ने 255 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। इसके लिए हजारों उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसके बाद 21 मई 2016 को प्री एग्जाम करवाया गया था। एग्जाम के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। कमीशन ने एग्जाम के कुछ दिन बाद ही अंसर-की जारी कर दी थीं।
-
MPPSC Exam Result 2016: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की स्थापना साल 1995-56 में की गई थी। आयोग समय-समय पर राज्य के विभागों के लिए भर्ती का आयोजन करवाता रहता है।
-
MPPSC Exam Result 2016: ऐसे चेक करें MPPSC State Services prelims exam results 2016- सबसे पहले कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in पर जाएं। वहां दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं। सेक्शन में जाने के बाद ‘Result-State Service Preliminary Examination 2016’ लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।
-
MPPSC Exam Result 2016: स्टेट सर्विस प्री-एग्जाम में 1.92 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। यह एग्जाम कमीशन ने राज्य के 51 जिलों के 440 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाया था।