-
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान रविवार (7 जनवरी) को औपचारिक तौर पर राजनीति में शामिल हो गए। उन्होंने पिता के विधानसभा क्षेत्र बुधनी से बाहर पहली बार एक जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का गुणगान किया। मालूम हो कि मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे देखते हुए कार्तिकेय ने शिवपुरी जिले के कोलारस में धाकड़ समाज के सम्मेलन में हिस्सा लिया। मध्य प्रदेश की राजनीति में इस क्षेत्र का काफी महत्व है, क्योंकि यह कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में आता है। कार्तिकेय फूल और दूध का कारोबार से जुड़े हुए हैं।
राजनीति में प्रवेश करने से पहले ही कांग्रेस की ओर से कार्तिकेय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा चुका है। कार्तिकेय ने हॉलैंड की एचएफएल नस्ल की 200 गाय खरीदने के लिए पांच करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। विरोधी दलों ने इसे लेकर सवाल उठाए थे। (फोटो सोर्स: कार्तिकेय के फेसबुक अकाउंट से) -
कार्तिकेय ने सिंबायोसिस से पढ़ाई की है। पिता शिवराज सिंह चौहान और मां साधना सिंह के साथ लोगों का अभिवादन स्वीकार करते कार्तिकेय। (फोटो सोर्स: कार्तिकेय के फेसबुक अकाउंट से)
-
विपक्षी पार्टी ने सवाल उठाया कि जब दुग्ध संघ किसानों से गाय का दूध 26 और भैंस का दूध 42 रुपये प्रति लीटर के भाव से खरीदता है तो सीएम के बेटे कार्तिकेय की डेयरी का दूध 65 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से क्यों बेचा जाएगा? (फोटो सोर्स: टि्वटर )
-
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सवाल किया कि कार्तिकेय एवं उनके परिवार ने 10 एकड़ जमीन कब, कैसे, किससे और किसके नाम पर खरीदी है, यह भी सार्वजनिक होना चाहिए। (फोटो सोर्स: कार्तिकेय के फेसबुक अकाउंट से)
