-
Jyotiraditya Scindia Father Madhavrao: सिंधिया परिवार देश का चर्चित परिवार है। इस राजघराने से जुड़े कई किस्से कहानियां आज भी सुनाए जाते हैं। इस परिवार में विजया राजे सिंधिया (Vijaya Raje) और उनके बेटे माधवराव के बीच की तल्खी भी काफी चर्चा में रही। एक बार तो माधवराव की मां के बेहद करीबी शख्स के परिवार ने उनपर डकैती का आरोप लगाते हुए पुलिस में केस दर्ज करवा दिया था। आइए जानते हैं क्या था पूरा मामला:
-
सारे विवाद की शुरुआत साल 1975 में इमरजेंसी के दौरान होती है। जब विजयाराजे जेल में थीं और उनके बेटे माधवराव नेपाल में।
-
तब विजयाराजे के राजनीतिक सलाहकार और उनके बेहद करीबी संभाजीराव आंग्रे के परिवार वाले जय महल पैलेस में रहा करते थे। (यह भी पढ़ें: 22 साल में किसी की हो गई मौत तो किसी का हुआ तलाक, जानिए कौन हैं माधवराव की चारों बहनें )
-
इमरजेंसी के बाद माधवराव सिंधिया ने सरदार आंग्रे के परिवार वालों पर आरोप लगाया कि वो लोग महल से जाते हुई कई तरह के कीमती सामान अपनी कोठी में उठा ले गए। इतना ही नहीं इमरजेंसी के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई तब माधवराव ने सरदार आंग्रे की कोठी पर छापा भी पड़वाया था।( यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में ही हो गया था तलाक, वसुंधरा राजे के बेटे की पिता से 29 साल तक चली लड़ाई )
-
उस छापे के बाद संभाजीराव आंग्रे के परिवार ने माधव राव सिंधिया समेत कई अन्य लोगों पर डकैती का आरोप लगाया था। ( यह भी पढ़ें: जब अपने ही स्कूल में लड़कों से पिट गए थे माधवराव, शिकायत पर मिली थी खुद निपटने की सलाह)
-
1983 में सरदार आंग्रे की पुत्री चित्रलेखा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि माधवराव सिंधिया के साथ उनके डेढ़ दर्जन से ज्यादा समर्थकों ने हिरण वन कोठी पर रात के समय हमला बोला। कोठी में तैनात कुत्तों की हत्या करके वहां रखा माल लूट लिया। माधवराव सिंधिया ने कोठी में ताले लगा दिए। यह केस सालों साल चला। 2001 में माधवराव सिंधिया के निधन के बाद उनका नाम एफआईआर से कटा। (यह भी पढ़ें: जिस बंगले से उठी थी पिता माधवराव की अर्थी, उसी बंगले में शिफ्ट हो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया )
-
पिता के निधन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उस हिरण वन कोठी पर मालिकाना हक के लिए केस दायर किया। इस केस में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।(यह भी पढ़ें: सोने के कप और चांदी के सिगरेट, जानिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विरासत में मिले हैं कैसे और कितने के गहने )
-
Photos: PTI and Social Media