-
माधवी राजे सिंधिया पिछले तीन महीने से बीमार थीं और उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। माधवी राजे का ताल्लुक नेपाल राजघराने से रहा है। आइए जानते हैं उनके बारे में:
-
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी माधवी राजे सिंधिया का शादी से पहले नाम किरण राजलक्ष्मी देवी था।
-
माधवी राजे सिंधिया मूलत: नेपाल की रहने वाली थी और उनका ताल्लुक वहां के राजघराने से था। (PTI
-
माधवी राजे सिंधिया के दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। (@KirenRijiju/twitter)
-
शादी से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। जब ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के राजकुमार माधवराव सिंधिया से उनका विवाह हुआ तब मराठी परंपरा के अनुसार उनका नाम बदल गया और उन्हें नया नाम मिला माधवी राजे सिंधिया।
-
माधवराव के निधन के बाद उन्हें राजमाता कहा जाने लगा। उससे पहले उन्हें लोग महारानी कहते थे। (@oroyalarchives/twitter)
-
साल 1966 में माधवराव सिंधिया और माधवी राजे की दिल्ली में शादी हुई थी। उस दौर की ये एक शाही शादी थी। (PTI)
-
यहां तक कि ग्वालियर के लोगों को बारात में शामिल करने के लिए उस वक्त एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई थी। (Indian Express)