-
जर्मनी को यूं ही Land of Castles and Fairy Tales नहीं कहा जाता। यहां मौजूद सैकड़ों साल पुराने किले किसी फेयरी टेल की दुनिया में ले जाते हैं, जहां राजकुमार-राजकुमारियां, शूरवीर और रहस्यमयी कहानियां जीवंत हो उठती हैं। पहाड़ों, झीलों, घने जंगलों और नदियों के बीच बसे ये किले न सिर्फ इतिहास की झलक देते हैं, बल्कि अपनी खूबसूरत वास्तुकला से हर ट्रैवलर का दिल जीत लेते हैं। अगर आप विदेश यात्रा के शौकीन हैं, तो जर्मनी के ये 8 किले आपकी बकेट लिस्ट में जरूर होने चाहिए। (Photo Source: Pexels)
-
नॉयशवांस्टाइन कैसल (Neuschwanstein Castle)
बवेरिया की आल्प्स पहाड़ियों की तलहटी में स्थित यह 19वीं सदी का महल दुनिया के सबसे खूबसूरत किलों में गिना जाता है। इसकी ऊंची मीनारें, बर्फ से ढके पहाड़ और रोमनस्क रिवाइवल स्टाइल इसे फेयरी टेल जैसा रूप देती हैं। कहा जाता है कि डिज्नी की Cinderella और Sleeping Beauty के महल इसी से प्रेरित हैं। (Photo Source: Pexels) -
एल्ट्ज़ कैसल (Eltz Castle / Burg Eltz)
घने एल्ट्ज़ जंगल से घिरा यह मध्यकालीन किला आज भी लगभग अपनी मूल स्थिति में मौजूद है। चट्टान के ऊपर बना यह किला रोमनस्क से लेकर शुरुआती बारोक वास्तुकला का खूबसूरत मिश्रण है। यहां अप्रैल से नवंबर तक घूमने के लिए जाया जा सकता है। (Photo Source: Pexels) -
श्वेरिन कैसल (Schwerin Castle)
झील के बीच एक द्वीप पर बना यह 19वीं सदी का किला किसी सपने जैसा लगता है। यह UNESCO World Heritage Site भी है। खास बात यह है कि यहां आज भी राज्य संसद और एक संग्रहालय मौजूद है, जिससे यह इतिहास और आधुनिकता का अनोखा संगम बनता है। इसकी झील और बाग-बगीचे पर्यटकों को खासा आकर्षित करते हैं। (Photo Source: Pexels) -
लिश्टनस्टाइन कैसल(Lichtenstein Castle)
‘चमकता हुआ पत्थर’ अर्थ वाला यह किला गोथिक रिवाइवल स्टाइल में बना है। बाडेन-वुर्टेमबर्ग में एक ऊंची चट्टान के किनारे स्थित यह किला विल्हेल्म हाउफ के उपन्यास Lichtenstein से प्रेरित माना जाता है। यहां से दिखने वाला नजारा बेहद मनमोहक है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: इन 10 खूबसूरत देशों को आप एक दिन में कर लेंगे एक्सप्लोर, एक दिन के ट्रिप के लिए है बेस्ट डेस्टिनेशन) -
कोकेम कैसल (Cochem Castle / Reichsburg Cochem)
मोसेल नदी के ऊपर पहाड़ी पर बना यह किला नियो-गॉथिक स्टाइल में दोबारा निर्मित किया गया है। यह किला अपनी शानदार लोकेशन और गाइडेड टूर व थीम्ड इवेंट्स के लिए काफी मशहूर है और जर्मनी के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में शामिल है। (Photo Source: Pexels) -
मेस्पेलब्रुन कैसल (Schloss Mespelbrunn)
स्पेसार्ट क्षेत्र में स्थित यह अर्ली रिनेसां स्टाइल का किला पानी से घिरा हुआ है, जो इसे बेहद आकर्षक बनाता है। इसकी शांत झील, खूबसूरत डिजाइन और ऐतिहासिक महत्व पर्यटकों को आकर्षित करती है। इसकी शांत और रोमांटिक लोकेशन इसे पर्यटकों के बीच खास बनाती है। (Photo Source: Pexels) -
होहेनज़ोलर्न कैसल (Hohenzollern Castle)
माउंट होहेनज़ोलर्न की चोटी पर बना यह किला जर्मनी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले किलों में से एक है। इसकी संरचना चार मुख्य हिस्सों में बंटी है- सैन्य वास्तुकला, शाही इमारतें, चैपल और खूबसूरत बाग-बगीचे। (Photo Source: Pexels) -
होहेनश्वांगाउ कैसल (Hohenschwangau Castle)
दक्षिणी जर्मनी के होहेनश्वांगाउ गांव में स्थित यह 19वीं सदी का महल साल भर घूमने के लिए खुला रहता है। क्रिसमस को छोड़कर पूरे साल यहां घूमने की अनुमति होती है। झील के किनारे स्थित यह किला अपनी रोमांटिक लोकेशन और शाही इतिहास के लिए जाना जाता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के 8 देश, जिनके स्वाद के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय करते हैं फूड लवर्स)