-
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली हैं और बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। आंध्र प्रदेश में भाजपा की गठबंधन और चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीडीपी कुल 16 सीटें जीतने के साथ ही एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। (@Nara Chandrababu Naidu
-
चंद्रबाबू नायडू लोकसभा चुनाव 2024 में ‘किंगमेकर’ बनकर उभरे हैं। चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे।
-
चंद्रबाबू नायडू का नाम देश के सबसे अमीर नेताओं में लिया जाता है। वो बेहद ही अमीर नेता हैं। आइए जानते हैं उनकी नेट वर्थ कितनी है:
-
निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि बीते पांच साल में उनकी और उनकी पत्नी की संपत्ति में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
-
चंद्रबाबू नायडू के पास साल 2019 में 668 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। अब साल 2024 में 41% बढ़कर उनकी नेट वर्थ 931 करोड़ रुपये हो गई है।
-
चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी के नाम पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में करीब 13 करोड़ रुपये जमा हैं।
-
कंपनियों में बांड, डिबेंचर और शेयर में चंद्रबाबू नायडू ने सबसे मोटी रकम इन्वेस्ट किया है और यहीं से उनकी नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल आया है। उन्होंने कुल 767 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए हैं।
-
चंद्रबाबू नायडू ने अकेले हेरिटेज फूड्स लिमिटेड के 2,26,11,525 शेयर लिए हैं जिसकी वैल्यू इस वक्त 763 करोड़ रुपये है।
-
चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी के पास करीब 3 करोड़ रुपये के गहने हैं। दोनों के नाम पर करीब 121 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है जिसमें कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि, कमर्शियल बिल्डिंग और आवासीय भवन शामिल है।