-
Karnataka 2nd PUC Result 2017: प्री यूनिवर्सिटी एजुकेशन विभाग, कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक प्री- यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कक्षा 12वीं परीक्षा (KSEEB) या पीयूसी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इन नतीजों का उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
-
Karnataka 2nd PUC Result 2017: विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, लेकिन नतीजे जारी होने के बाद कई अन्य वेबसाइट पर भी उम्मीदवार अपने रिजल्ट देख सकेंगे। यह नतीजे karresults.nic.in, kseeb.kar.nic.in और pue.kar.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।
-
Karnataka 2nd PUC Result 2017: रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा में 684490 उम्मीदवारों ने भाग लिया है, जिसमें 348563 पुरुष और 335909 महिला उम्मीदवार शामिल है। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार होने की वजह से परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट पर सर्वर से जुड़ी दिक्कत भी हो सकती है, जिससे उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
-
Karnataka 2nd PUC Result 2017: परीक्षा को रिजल्ट को लेकर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री तनवीर सायत ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि पीयूसी के नतीजे 11 मई को शाम 3 बजे जारी किए जाएंगे। इसलिए उम्मीदवार 3 बजे बाद अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
Karnataka 2nd PUC Result 2017: वहीं बोर्ड कल यानि 12 मई को SSLC 10वीं परीक्षा के नतीजे भी जारी कर देगा। इस परीक्षा को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 10वीं परीक्षा के नतीजे 12 तारीख को 3 बजे जारी किए जाएंगे।
-
Karnataka 2nd PUC Result 2017: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद रिजल्ट्स पर क्लिक करें और परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।