
UPSC NA NDA Result 2017 Live: संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने एनडीए-एनए (नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी) की लिखित परीक्षा 2017 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। NDA & NA 2017 की लिखित परीक्षा इस साल 23 अप्रैल को कराई गई थी। परीक्षा देश भर में स्थित परीक्षा केंद्रो पर कराई गई थी। -
UPSC NA NDA Result 2017 Live: रिजल्ट के साथ उम्मीदवारों के दाखिले के लिए कट-ऑफ लिस्ट भी जारी की जाएगी। पिछले साल 288 और 2015 में 306 मिनिमम मार्क्स तय हुए थे। संघ लोक सेवा आयोग ने इसके लिए 23 अप्रैल 2017 को एग्जाम आयोजित करवाया था।
-
UPSC NA NDA Result 2017 Live: इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार का इंटरव्यू रक्षा मंत्रालय के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) लेगा। उसके बाद पूरी चयन प्रक्रिया पार करने के बाद उम्मीदवारों को नेवी, आर्मी, एयरफोर्स और नेवल अकेडमी में दाखिला दिया जाएगा।
-
UPSC NA NDA Result 2017 Live: एनडीए का एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। नतीजे आने के दो सप्ताह के भीतर यह रजिस्ट्रेशन करना होता है।
-
UPSC NA NDA Result 2017 Live: आयोग हर साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन करता है और नतीजे घोषित कर उम्मीदवारों को चयन करता है। वहीं आयोग ने एनडीए-II के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और पहली परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए हैं।
-
UPSC NA NDA Result 2017 Live: लिखित परीक्षा एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को एसएसबी सेंटर पर दो एग्जाम से गुजरना होगा। इसमें साइकोलॉजिकल एप्टिट्यूड टेस्ट और इंटेलिजेंस टेस्ट शामिल हैं। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट में वॉट्स न्यू सेक्शन में परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक कर देखा जा सकता है।