-

भारत में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन एग्जाम (UPSC Exam) सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना जाता है। उम्मीदवार इसी एग्जाम को पास करने के बाद ही IAS, IPS, IES या IFS जैसे पदों पर पोस्ट होते हैं। हालांकि इन सभी अधिकारियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा IAS को लेकर होती है। IAS बनने के लिए बहुत मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कितने आईएएस अधिकारी ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने जीवन में सफल बिजनेसमैन बनने के लिए इस शानदार नौकरी को छोड़ दिया। आज हम आपको ऐसे ही IAS अधिकारियों के नाम बताएंगे जो IAS की नौकरी छोड़ने के बाद एक सफल बिजनेसमैन हैं।
-
Roman Saini
रोमन सैनी ने अपने पहले प्रयास में ही UPSC की परीक्षा 2014 में क्लियर कर लिया था। उन्हें मध्य प्रदेश में कलेक्टर के रूप में भी नियुक्त किया गया था। महप उन्होंने IAS की नौकरी से इस्तीफा देकर Unacademy नाम की वेबसाइट शुरू की जो IAS उम्मीदवारों के लिए मकोचिंग, वेबिनार, ट्यूटोरियल और मोटिवेशनल स्पीच उपल्बध कराती है। (Source: Roman Saini/Facebook) -
Pravesh Sharma
प्रवेश शर्मा 1982 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। प्रवेश शर्मा ने अपने 34 साल के करियर के बाद 2016 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद उन्होंने ‘सब्जीवाला’ नाम से एक स्टार्टअप स्थापित किया। सब्जीवाला एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां किसान से सीधा फल और सब्जी कस्टमर तक पहुंचाया जाता है। (Source: Pravesh Sharma/LinkedIn) -
Dr. Syed Sabahat Azim
2000 बैच के पूर्व IAS अधिकारी, डॉ. सैयद ने हेल्थकेयर चेन, ग्लोकल हेल्थकेयर सिस्टम शुरू करने के लिए अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। उनके पिता की असामयिक मृत्यु ने उन्हें हेल्थ केयर सिस्टम को अपने तरीके से सुधारने के लिए प्रेरित किया। (Source: Sabahat Azim/LinkedIn) -
Sanjay Gupta
संजय गुप्ता 1985 बैच के IAS अधिकारी थे। इस्तिफा देने के बाद वह अडानी ग्रुप में शामिल हो गए। कुछ सालों बाद, उन्होंने अपनी खुद की लग्जरी होटल चेन, कैम्बे लॉन्च की। उन्होंने गांधीनगर और अहमदाबाद के लिए गुजरात की मेट्रो-लिंग एक्सप्रेस के निर्माण का भी निरीक्षण किया। -
G V Rao
जीवी राव रिटायर्ड IAS ऑफिसर हैं। रिटायर होने के बाद उन्होंने CSE एस्पिरेंट्स को कोच करने के लिए विजयवाड़ा स्थित लर्निंग स्पेस एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (LSES) की स्थापना की। (Source: G V Rao/LinkedIn) -
Vivek Kulkarni
1979 बैच के आईएएस अधिकारी जिन्होंने 22 वर्षों के बाद अपनी नौकरी छोड़ दी। 2005 में उन्होंने ब्रिकवर्ड इंडिया की स्थापना की जो एक नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग फर्म है जो तमाम ग्लोबल कंपनियों को वर्चुअल असिस्टेंस प्रदान करती है। -
Rajan Singh
IIT कानपुर से पासआउट राजन सिंह एक IPS ऑफिसर थे जिन्होंने 3 साल तक तिरुअनंतपुरम के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया है। हालांकि, अपने 8 साल के IPS की नौकरी के बाद उन्होंने अलग राह चुन ली और कारपोरेट जगत से जुड़ गए। उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन क्लास ConceptOwl कोचिंग की शुरूआत की। (Source: Rajan Singh/ LinkedIn)