-
जब दुनिया के सबसे अमीर देशों की बात होती है, तो दिमाग में सबसे पहले स्विट्जरलैंड का नाम आता है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यूरोप में एक ऐसा देश है, जिसके पास न तो एयरपोर्ट है, न अपनी करेंसी और न ही कोई ऑफिशियल भाषा। (Photo Source: Pexels)
-
इसके बावजूद यह देश इतना अमीर है कि यहां के नागरिकों को काम करने की जरूरत तक नहीं पड़ती। जी हां, हम बात कर रहे हैं लिकटेंस्टीन (Liechtenstein) की। (Photo Source: Pexels)
-
अनोखी पहचान
इस छोटे से देश की कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा नहीं है। यहां एयरपोर्ट तक नहीं है। (Photo Source: Pexels) -
अपनी करेंसी भी नहीं है, बल्कि यह देश स्विस फ्रैंक का इस्तेमाल करता है। यहां तक कि लिकटेंस्टाइन पर कभी बाहरी कर्ज़ (External Debt) नहीं रहा। (Photo Source: Pexels)
-
संपन्नता की मिसाल
यहां के नागरिक इतने अमीर हैं कि बहुत से लोगों को नौकरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ती। लोग अपनी पसंद और शौक के मुताबिक जिंदगी जीते हैं। टैक्स दरें बेहद कम हैं और यहां की संपन्नता को दिखावे के बजाय शांति से जिया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
संस्कृति और लाइफस्टाइल
लिकटेंस्टाइन के लोग एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। पड़ोसी एक-दूसरे के साथ सौहार्द्र से रहते हैं और उनके बीच शांतिपूर्ण माहौल रहता है। (Photo Source: Pexels) -
इस देश में अमीरी का शोर मचाना या दिखावा करना बदतमीजी माना जाता है। यहां पर दिखावटी अमीरी को बुरा माना जाता है। (Photo Source: Pexels)
-
अपराध दर बेहद कम
यहां अपराध लगभग न के बराबर है। ज्यादातर लोग अपने घरों के दरवाजे तक लॉक नहीं करते। पूरे देश में केवल 7 कैदी हैं, और उन्हें भी रेस्टोरेंट जैसी क्वालिटी का खाना दिया जाता है। (Photo Source: Pexels) -
पूरे देश में पुलिसकर्मियों की संख्या 100 से भी कम है। सभी अधिकारी छोटे हथियारों से लैस हैं। (Photo Source: Pexels)
-
छोटी सी आबादी, बड़ी खुशहाली
लिकटेंस्टाइन की जनसंख्या सिर्फ 40,000 से थोड़ी ज्यादा है। यहां की सर्विस सेक्टर में काम करने वाले अधिकतर लोग रोजाना जर्मनी और ऑस्ट्रिया से आकर काम करते हैं। नागरिकों को मिलने वाले लाभ औसत अमेरिकी नागरिक की तुलना में 5 गुना ज्यादा हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: एक ऐसा देश जो समय से 7 साल है पीछे, दुनिया में आधा बीत चुका है वर्ष 2025, मगर यहां अभी भी चल रहा है 2017)
