-
BSER 10th, 12th Supplementary Result 2017: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) ने आज 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने दोपहर लगभग 1 बजे के करीब यह घोषणा की। सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन बीते जून/जुलाई महीने में कराया था, जिनके नतीजे मंगलवार (19 सितंबर) को घोषित हो चुके हैं। छात्र अपने नतीजे राजस्थान एजुकेशन बोर्ड ऑफ की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस वेबपेज पर छात्र आपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-
BSER 10th, 12th Supplementary Result 2017: वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको दो लिंक नजर आएंगे। 12वीं के छात्रों को सप्लीमेंट्री के नतीजे देखने के लिए "Sr.Sec.Suppl.Exam.2017 Result" लिंक पर क्लिक करना होगा जबकि 10वीं के छात्रों को नतीजे देखने के लिए "Secondary Suppl.Exam.2017 Result" लिंक पर क्लिकर करना होगा।
-
BSER 10th, 12th Supplementary Result 2017: जो छात्र रेग्यूलर परीक्षा में हाजिर नहीं हो पाए थे या फिर क्वॉलिफाई नहीं कर पाए थे उनके लिए पूरक परीक्षा का आयोजन कराया गया था। परीक्षा तीनों स्ट्रीम(आर्ट्स/साइन्स/कॉमर्स) के छात्रों के लिए आयोजित हुई थी। वहीं नतीजों की घोषणा होने के बाद छात्रों का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है।
-
BSER 10th, 12th Supplementary Result 2017: बता दें राज्य में राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की स्थापना दिसंबर 1957 में हुई थी। हर साल 10वीं और 12वीं के मेन एग्जाम्स राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन आयोजित कराता है। बोर्ड साल में दो बार इन परीक्षाओं का आयोजन कराता है। इनमें पहले मेन एग्जाम होते हैं और उसके बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम।
-
BSER 10th, 12th Supplementary Result 2017: इस साल राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने बीते मार्च महीने में 10वीं और 12वीं की परीक्षओं का आयोजन कराया था। मेन परीक्षाओं के आयोजन के बाद जून/जुलाई महीने में सप्लीमेंट्री एग्जाम आयोजित कराए गए थे।
-
BSER 10th, 12th Supplementary Result 2017: इस साल 10वीं कक्षा के की परीक्षा में पासिंग पर्सेंटेज 78.96 फीसद का रहा और 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज 90.36 फीसद (साइन्स) और 90.88 फीसद (कॉमर्स) के छात्रों का रहा।