
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लारा दत्ता ने कई हिट फिल्मे दी हैं। उन्होंने बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है। अब एक बार फिर वो फिल्म बेल बॉटम में नज़र आने वाली है। इस फिल्म में वो इंदिरा गांधी का किरदार निभाते दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर वो काफी सुर्खियों में भी बनी हुई हैं। दरअसल उन्होंने बताया है कि उनका इंदिरा गांधी से एक खास कनेक्शन है। आज हम आपको इससे जुड़ी दिलचस्प कहानी के बारे में बताएंगे। 
19 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म बेल बॉटम इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और लारा दत्ता काफी लंबे वक्त के बाद साथ काम करते नज़र आएंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। 
इस फिल्म में लारा दत्ता, पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते दिखेंगी। उनके इस नए अवतार को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
लारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि इंदिरा गांधी का किरदार निभाना उनके लिए काफी स्पेशल है क्योंकि उनका इंदिरा गांधी से एक कनेक्शन है। 
दरअसल लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल. के. दत्ता इंदिरा गांधी के पर्सनल पायलट थे। ऐसे में लारा पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कई बार मिली हैं और उनकी कहानियां सुन कर बड़ी हुई हैं। इसलिए उनका उनसे खास कनेक्शन हैं। 
बता दें कि लारा दत्ता ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था। उन्होंने फिल्म अंदाज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। (All Images Instagram and PTI)