-
Lalu Prasad Yadav Daughters: लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी (Rabri Devi) की 7 बेटियां हैं। सबकी शादी हो चुकी है। सारी बेटियां अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। लालू की कुछ बेटियों की शादी राजनीतिक परिवारों में भी हुई है। इसमें सबसे छोटी बेटी (Lalu Prasad Youngest Daughter) राजलक्ष्मी यादव (Rajlakshmi Yadav) से हेमा यादव तक के नाम शामिल हैं। आइए जानें लालू प्रसाद के राजनेता दामादों के बारे में:
-
लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी हैं राजलक्ष्मी यादव। उनकी शादी यूपी में मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुई है।
-
राजलक्ष्मी के पति का नाम तेज प्रताप सिंह यादव है।
-
तेज प्रताप रिश्ते में अखिलेश यादव के भतीजे लगते हैं।

तेज प्रताप यादव में मैनपुरी से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। 2014 से 2019 तक वह संसद सदस्य थे। -
राजलक्ष्मी से ठीक बड़ी बेटी अनुष्का (Anushka Yadav) की शादी लालू ने चिरंजीव राव (Chiranjeev Rao) से की है।
-
अनुष्का के पति चिंरजीव राव इंटर पास हैं। वह लंबे समय से राजनीति में हैं।
-
चिंरजीव राव फिलहाल हरियाणा में रेवाड़ी से कांग्रेस के विधायक हैं।
-
चिरंजीव राव लालू के अन्य 5 दामादों में सबसे कम पढ़े लिखे हैं।
-
हेमा यादव का नाम लालू प्रसाद ने हेमा मालिनी से प्रभावित होकर रखा था। इस बात को लालू ने खुद हेमा मालिनी के सामने कबूला था।
-
लालू यादव की तीसरी बेटी का नाम हेमा यादव है।
-
हेमा यादव ने प्रतिष्ठित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।
-
हेमा यादव की शादी दिल्ली के राजनीतिक परिवार में हुई है। हेमा के पति का नाम विनीत यादव है।
-
लालू प्रसाद यादव के ये दामाद भी राजनीति करते हैं। फिलहाल वह किसी बड़े पद पर नहीं हैं।
-
रागिनी यादव लालू प्रसाद की चौथी बेटी हैं। लालू की सातों बेटियों में रागिनी सबसे कम एजुकेटेड हैं। रागिनी यादव ने बीआईटी मेसरा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई में दाखिला लिया था। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-sisters-and-their-husbands/1684072/">MBBS ग्रैजुएट हैं राजलक्ष्मी यादव की दो बहनें, जानिए कौन हैं लालू की डॉक्टर बेटियों के पति</a>

इंजीनियरिंग करने के दौरान वह काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल 2006 में वह दशम फॉल में अपने कॉलेज के दोस्त के साथ घूमने गई थीं। इस दौरान हादसा हो गया था और दोस्त अभिषेक मिश्रा की डूबने से मौत हो गई थी। -
साल 2012 में रागिनी यादव की शादी यूपी में राहुल यादव से हुई। राहुल यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं और गाजियाबाद में रहते हैं।
-
राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए। चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबकि रागिनी यादव के पति राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-tejashwi-yadav-father-named-his-daughter-hema-yadav-in-dharmednra-wife-hema-malini-love/1636567/">हेमा मालिनी के प्यार में लालू ने रखा था बेटी का नाम, जानिए कौन हैं राजलक्ष्मी यादव की ये बहन</a>
-
राहुल यादव गाजियाबाद में ही बड़ा सा रेस्त्रां भी चलाते हैं। राहुल के बिजनेस में रागिनी भी हाथ बंटाती हैं।
-
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की 9 संतानों में सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव को छोड़कर सबकी शादी हो चुकी है।
-
Photos: Social Media