-
Lalu Prasad Yadav Vs Mulayam Singh Yadav: लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव देश के कद्दावर राजनीतिज्ञों में शुमार हैं। दोनों ही केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। अब तो दोनों नेता समधी भी बन चुके हैं। लालू प्रसाद यादव की सबसे छोटी बेटी (Lalu Prasad Yadav Youngest Daughter) राजलक्ष्मी (Rajlakshmi Yadav) की शादी मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप (Tej Pratap Singh Yadav) से हुई है। आज रिश्तेदार बन चुके लालू और मुलायम ने कुछ साल पहले एक दूसरे पर खूब तीखे वार किये थे।
-
पूरा मामला साल 2013 का है। तब यूपी के मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक दंगे हुए थे। दंगों के बाद लालू पीड़ितों से मिलने पहुंचे तो सत्तारुढ़ सपा पर निशाना साधने से नहीं चूके।
-
लालू के मुजफ्फरनगर दौरे औऱ सपा पर हमले से मुलायम सिंह नाराज हुए थे और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुना बैठे थे। मुलायम ने लालू को कांग्रेस का तलवा चाटने वाला तक कह दिया था।
-
मुलायम ने कहा था- बार बार बोलते हैं…मुलायम सिंह को पीएम नहीं बनने दूंगा। मैंने कब कहा कि तुम बना दो हमें। आपने तो पहले भी नहीं बनने दिया। इसमें नई बात क्या है। आपको कौन नहीं जानता।
-
मुलायम यहीं नहीं रुके। उन्होंने लालू के लिए कहा कि कांग्रेस के तलवे चाटो जाकर। कोई उपाय नहीं बचा तो यही करेंगे। अब खुश कर रहे हैं कांग्रेस को क्योंकि पता है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ है।
-
मुलायम के बयान पर लालू ने भी पलटवार करते हुए इसे टू मच करार दिया था। लालू ने कहा था- मुजफ्फरनगर दंगों के पीड़ित राहत कैंप में बदहाली में जी रहे हैं। कुछ लोग सैफई में मनोरंजन कर रहे थे। रात भर सैफई में डांस देखा है इसलिए अभी तक नहीं खुमारी नहीं उतरी है।
-
Photos: PTI