-
Lalu Prasad Yadav Barkha Dutt: लालू प्रसाद यादव देश के ऐसे चर्चित राजनेता हैं जो अपनी राजनीति के साथ ही अपनी वाकशैली और हाजिरजवाबी के लिए भी मशहूर हैं। लालू अकसर अपने मजाकिया अंदाज से सुर्खियां बटोरते रहे हैं। एक बार तो उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि हर किसी की हंसी छूट गई।
-
सोशल मीडिया में लालू प्रसाद यादव का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह बरखा दत्त के साथ बात करते दिख रहे हैं। ये वीडियो तब का है जब बरखा दत्त एनडीटीवी के साथ जुड़ी हुई थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-and-akhilesh-yadav-relationship-when-rabri-devi-husband-wants-to-marry-her-daughter-with-mulayam-singh-yadav-son-and-dimple-yadav-husband/1734336/">कभी लालू प्रसाद के दामाद बनने वाले वाले थे अखिलेश यादव, बन गए समधी, दोनों के बीच ऐसे हैं संबंध</a> )
-
बरखा दत्त लालू से बात करने के लिए माइक और कैमरे के साथ पहुंची थीं। बरखा ने लालू से कहा कि शुक्रिया हमसे बात करने का। आज खुशी का दिन है आप नाराज मत होइएगा।
-
लालू ने जवाब में कहा कि मैं नाराज नहीं हूं। आप एक बहादुर पत्रकार हैं। मैं हमेशा आपकी तारीफ करता हूं। लालू ने अंग्रेजी में ये सारी बातें कहीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-interesting-story-when-rjd-chief-and-rajlakshmi-yadav-father-wants-to-land-his-plane-to-drink-water/1732000/">जब लालू प्रसाद यादव को लगी प्यास तो रांची में लैंड करवाने लगे थे प्लेन, गृहमंत्री के कारण नहीं मिली थी इजाजत</a> )
-
लालू यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे भी अपनी अग्रेजी जारी रखी और कहा- यू आर ब्रेव लेडी। नॉट लेडी..यू आर मेल(आप बहुत बहादुर महिला है। आप महिला नहीं पुरुष हैं) ।
-
लालू प्रसाद यादव के मुंह से ऐसी तारीफ सुन वहां मौजूद हर किसी की हंसी छूट गई। खुद बरखा दत्त भी जोर से ठहाका लगा बैठीं।
-
बता दें कि बरखा दत्त देश की मशहूर पत्रकार हैं। सालों तक एनडीटीवी में काम करने के बाद वह अब स्वतंत्र पत्रकारिता कर रही हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-life-story-when-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-angry-over-india-tv-rajat-sharma-ajit-anjum-for-nitish-kumar/1714628/">नीतीश कुमार मेरी जांघ पर पेशाब कर देगा तो उसे काट थोड़े दूंगा- जब बुरी तरह झल्ला गए थे लालू यादव</a> )
-
Photos: Indian Express and Barkha Dutt Instagram
