-
Lalu Prasad yadav: लालू प्रसाद यादव देश के बड़े राजनेता हैं। वह बिहार के मुख्यमंत्री रहने के साथ ही देश के रेलमंत्री भी रह चुके हैं। लालू प्रसाद यादव अपनी वाक् शैली के लिए भी काफी चर्चित हैं।
-
लालू जब नीतीश कुमार के विरोध में थे तो वह उन्हें लेकर काफी बयानबाजी किया करते थे। लालू ने नीतीश के लिए तो ये भी कह दिया था कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं। ( <a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-husbands-of-tejashwi-yadav-sisters-rohini-acharya-to-misa-bharti/1628929/">मुलायम के घर ब्याही हैं लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव, जानिए क्या करते हैं उनके 6 जीजा</a> )
-
लालू ने नीतीश कुमार के लिए ये भी कहा था कि उनके पेट में दांत है। अकसर एक दूसरे पर हमलावर रहने वाले बिहार के ये दोनों बड़े नेता साल 2015 में एक साथ हो गए थे। नीतीश और लालू ने तब का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था।
-
चुनाव से पहले लालू से अकसर उन बयानों के बारे में पूछा जाता जो उन्होंने पूर्व में नीतीश कुमार के बारे में दिया था। ऐसे ही एक इंटरव्यू में लालू से बार-बार वो नीतीश के खिलाफ दिये बयानों पर सफाई मांगी गई। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/west-bengal-cm-mamata-banerjee-tmc-relationship-with-rjd-lalu-prasad-yadav-mulayam-singh-yadav-in-law-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-share-photos/1710847/">कभी बेटी-दामाद संग पी चाय तो कभी पत्नी के लगीं गले, लालू परिवार से ऐसे हैं ममता बनर्जी के संबंध</a> )
-
लालू ने कुछ सवालों का जवाब भी दिया लेकिन जब बार-बार वही बातें पूछी गईं तो वह झल्ला गए। झल्ला कर बोलने लगे कि अरे पहले क्या बोला उसको छोड़ो ना। ये देखिए कि अब हम एक दूसरे के लिए क्या बोलते हैं।
-
लालू ने पुराने बयानों पर अपना और नीतीश का बचाव करते हुए ये भी कहा था कि नीतीश कुमार मेरा छोटा भाई है। अगर वह मेरी जांघ पर पेशाब कर देगा तो क्या हम अपनी जांघ काटकर फेंक देंगे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-vs-lalu-prasad-yadav-when-tejashwi-yadav-father-take-jibe-on-his-daughter-rajlakshmi-yadav-father-and-husband/1702464/">मुलायम सिंह को धोती और छाता देकर मना लेंगे, जब लालू यादव लेने लगे अपने नाराज समधी के मजे</a> )
-
बता दें कि भले लालू औऱ नीतीश कुमार ने 2015 का विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा औऱ सरकार भी बनाई। लेकिन करीब डेढ़ साल बाद ही नीतीश ने लालू का साथ छोड़ दिया और बीजेपी के साथ चले गए थे।
-
Photos: PTI And Indian Express
