-
Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव करीब चार दशकों तक सक्रिय राजनीति में रहे हैं। फिलहाल पिछले कुछ सालों से उन पर चुनाव लड़ने से रोक लगी हुई है। चारा घोटाले के आरोप में वह सजायाफ्ता हैं। लालू अपने बोलने के अंदाज और मजाकिया लहजे के लिए काफी चर्चित रहे हैं। हालांकि लोगों ने उनके गुस्से को भी खूब देखा है। एक बार तो लालू इतना गुस्सा गए कि सबके सामने प्रशासनिक अधिकारियों को डांटते हुए कहने लगे कि मार चप्पल ठंडा कर देंगे।
-
दरअसल पूरा मामला साल 2014 का है। देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। तब राबड़ी देवी सारण से राजद की उम्मीदवार थीं।
-
3 मई 2014 की रात राबड़ी देवी जनसंपर्क कर अपनी गाड़ी से सोनपुर की तरफ जा रही थीं। थोड़ी दूर पर गाड़ी से लालू भी उनके पीछे आ रहे थे।
-
सोनपुर के पास चुनाव ड्यूटी पर लगे प्रशासनिक अधिकारियों ने राबड़ी देवी की गाड़ी रोकी औऱ तलाशी लेने लगे। राबड़ी देवी गुस्सा गईं और बोलीं कि बिना लेडीज पुलिस के आप लोग हमारी तलाशी कैसे ले सकते हैं। मामले ने तूल पकड़ लिया।
-
पीछे से आ रहे लालू प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। उन्हें जब ये पता चला कि राबड़ी देवी की गाड़ी की तलाशी ली गई है वह भड़क गए और अधिकारियों को भला बुरा कहने लगे। पूरा मामला एक न्यूज चैनल के कैमरे में कैद हो गया।
-
लालू अधिकारियों से कहते दिखे थे- तुमको सर्च करने का आदेश कौन दिया? तुम्हारे पास लेडीज सिपाही है? साहेब बने हुए हो तुम लोग.. मार चप्पल के ठंडा कर देंगे। क्या मिला चेकिंग में? बताओ। लिख कर दो कि कुछ नहीं मिला।
-
इस पूरे मामले ने काफी तूल पकड़ा था और लालू-राबड़ी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई थी।
-
Photos: Indian Express Archive And PTI
