-
Lalu Prasad Yadav Hema Malini: लालू प्रसाद यादव और हेमा मालिनी दोनों ही संसद के सदस्य रहे हैं। हेमा मालिनी तो मौजूदा समय में भी लोकसभा सांसद हैं। संसद में तो दोनों कई बार एक दूसरे से मुखातिब हुए होंगे लेकिन एक बार पटना में ही लालू और हेमा मालिनी एक साथ मंच पर आ गए।
-
पूरा मामला साल 2016 का है। तब बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक कार्यक्रम में हेमा मालिनी परफॉर्म करने पटना पहुंची थीं। हेमा के साथ शत्रुघ्न सिन्हा भी थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-life-story-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-yadav-father-get-angry-over-policemen-for-rabri-devi/1670227/">‘राबड़ी की तलाशी लोगे..मार चप्पल ठंडा कर देंगे’, जब पुलिसवालों पर भड़क गए थे लालू प्रसाद</a> )
-
लालू ने मंच से शर्माते हुए हेमा मालिनी के लिए कहा कि मैं आपसे प्यार करता हूं और इसी प्यार के कारण मैंने अपनी बेटी का नाम भी हेमा रखा है। (<a href='"https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-youngest-daughter-rajlakshmi-yadav-know-all-about-husbands-of-tejashwi-yadav-sisters-rohini-acharya-to-misa-bharti/1628929/">मुलायम के घर ब्याही हैं लालू की छोटी बेटी राजलक्ष्मी यादव, जानिए क्या करते हैं उनके 6 जीजा</a> )
-
लालू की बातें सुन हेमा मालिनी खूब हंसीं। लालू यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर धर्मेंद्र हम लोगों के भइया हैं तो आप हमारी भाभी हुईं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-life-story-when-rajlakshmi-yadav-father-and-mulayam-singh-in-law-lalu-won-pakistani-anchor-heart/1668536/">‘वो मेरे साथ प्लर्ट करने लगे थे..’, जब लालू यादव के इंटरव्यू के बाद बोली थीं पाकिस्तानी एंकर</a> )
-
इस कार्यक्रम में लालू के बेटे और तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हेमा मालिनी को शॉल गिफ्ट की। तेजस्वी ने कहा था कि मैं अपने पिताजी का धन्यवाद करता हूं कि उनके कारण मैं हेमा मालिनी से मिल पाया।
-
हेमा मालिनी के पटना आने पर लालू ने कहा था कि कुछ लोग ये भ्रम फैलाते थे कि बिहार मत जाना वहां ठीक लोग नहीं हैं लेकिन हेमा मालिनी ने पटना आकर उन सभी लोगों के मुंह पर ताला जड़ दिया है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-encounter-with-kajol-when-mulayam-singh-yadav-daughter-in-law-rajlakshmi-father-asko-about-vulgarity-in-film-to-ajay-devgan-wife/1659300/">‘फिल्मों में अश्लीलता क्यों बढ़ गई है?’, जब लालू प्रसाद ने काजोल से पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब</a> )
-
दरअसल एक चुनावी रैली में खुद हेमा मालिनी ने कहा था कि कई बार बिहार में कार्यक्रम के ऑफर आए लेकिन हर बार लोगों ने मुझसे कहा कि वहां का माहौल ठीक नहीं है।
-
Photos: PTI And Reuters
