-

बिहार में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर IPS अफसर किम शर्मा (Kim Sharma) की कहानी किसी के लिए भी प्रेरणा का काम कर सकती है। किम शर्मा यूपा के लखनऊ की रहने वालीं किम शर्मा ने शुरू से लड़के-लड़की में मतभेद का दंश झेला है। हालांकि उन्होंने इसे कभी अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया। आज IPS अफसर बन उन्होंने दिखा दिया है कि किसी भी मामले में लड़कियां लड़कों से उन्नीस नहीं हैं। (सभी तस्वीरें: Social Media)
किम शर्मा 2008 कैडर की आईपीएस अफसर हैं और इस समय वह बिहार में अपनी सेवा दे रहीं हैं। -
किम शर्मा की शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से हुई जिसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए दिल्ली निकल गईं।
-
दिल्ली में किम शर्मा ने लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन और फिर हिन्दू कॉलेज से पीजी किया। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इन्होंने एम.फिल किया है।
-
मशहूर टीवी सीरियल ’उड़ान’ ने किम शर्मा को नई उड़ान भरने की प्रेरणा दी थी। यह सीरियल एक साधारण परिवार की लड़की ‘कल्याणी सिंह’ की कहानी है, जो हर स्तर पर लैंगिक भेदभाव से जूझती हुई आईपीएस अफसर बनती है। किम ने स्कूली जीवन में ही ठान लिया कि मैं भी आईपीएस अफसर बनूंगी। पर राह इतनी आसान नहीं थी।
-
तमाम मुश्किल हालातों का सामना करते हुए आखिरकार वह अपना सपना सच करने में कामयाब हुईं। साल 2008 में पहले ही प्रयास में किम ने आईपीएस क्लियर कर लिया।
-
किम बिहार के पटना और भागलपुर जैसे बड़े जिलों की एसपी रह चुकी हैं। इन्होंने पटना में तैनाती के दौरान अपराध पर काफी लगाम कसी थी। किम शर्मा बिहार के कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी हैं।
-
किम शर्मा के पति भी आईपीएस अफसर हैं। किम ने एक इंटरव्य़ू में बताया था कि उन्हें फेसबुक औऱ मोबाइल पर शादियों के खूब प्रस्ताव आया करते थे।