-
कई एक्ट्रेसेज हैं जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। इनमें से कुछ ने प्रेग्नेंसी के दौरान शादी रचाई तो कुछ बिना शादी ही मां बन गईं। जिन्होंने शादी रचाई उनमें से कुछ का अब तलाक भी हो चुका है। आइए डालते हैं ऐसी ही चंद अभिनेत्रियों पर एक नजर:
-
अभिनेत्री कोंकर्णा सेन शर्मा शादी से पहले एक्टर रणवीर सौरी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में तीं। लिव-इन में रहते हुए ही वह प्रेग्नेंट हो गई थीं। बाद में दोनों ने शादी रचा ली। शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/muayam-singh-yadav-second-wife-sadhana-gupta-to-amitabh-bachchan-sunny-deol-costar-kirron-kher-these-politicians-never-give-birt-their-child-after-divorce-and-second-marriage/1723406/">तलाकशुदा से रचाई शादी, इन राजनेताओं ने दूसरे ब्याह के बाद नहीं पैदा की अपनी संतान</a> )
-
एक्ट्रेस नीना गुप्ता वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवयन रिचर्ड्स संग रिलेशनशिप में रही हैं। इस रिलेशनशिप में उनकी एक बेटी हुई। बेटी के जन्म के बाद भी दोनों ने कभी शादी नहीं की। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/virat-kohli-mate-hardik-pandya-to-amitabh-bachchan-actress-ex-vivian-richards-these-cricketers-wife-become-pregnant-without-marriage/1721745/">हार्दिक पांड्या से क्रिस गेल तक, बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं इन मशहूर क्रिकेटर्स की पत्नियां</a> )
-
नेहा धूपिया ने अंगद बेदी से शादी की है। शादी से पहले ही नेहा प्रेग्नेंट हो गई थीं।
-
कमल हासन ने सारिका से शादी रचाई थी। हालांकि शादी से पहले ही दोनों की एक बेटी हो चुकी थीं। अब सारिका और कमल हासन का तलाक हो चुका है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-to-amitabh-bachchan-jaya-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-was-pregnant-during-film-shoot/1717906/">डिंपल कपाड़िया से ऐश्वर्या राय तक, शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं ये 7 एक्ट्रेसेज</a> )
-
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी भी बोनी कपूर से शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-to-salman-khan-actress-bhagyashree-these-actresses-become-pregnant-before-getting-age-of-17/1700890/">कोई 15 तो कोई 16 की उम्र में हुआ प्रेग्नेंट, बालिग होने से पहले ही मां बन गई थीं ये अभिनेत्रियां</a> )
