-
हाल ही में ‘वर्कयार्ड रिसर्च’ के एक्सपर्ट्स ने अपने रिसर्च में दुनिया के उन शहरों के डेटा को एनालाइज किया है जहां लोग अच्छा पैसा तो कमाते हैं लेकिन उन्हें किराए, भोजन और अन्य उपयोगी वस्तुओं पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है। यह डेटा उन शहरों के गवर्नमेंट लेबर सोर्स से लिया गया है, जिसमें साल 2023 के हर एक शहर की एवरेज मंथली इनकम की तुलना वहां के एवरेज मंथली लिविंग एक्सपेंसेस से की गई है। चलिए जानते हैं उन शहरों के बारे में जहां लोग अच्छी सैलरी के साथ कम लागत में गुजारा कर सकते हैं।
-
Kuwait
पश्चिम एशिया में स्थित कुवैत की राजधानी कुवैत सिटी दुनिया के सबसे किफायती शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यहां लोग आमतौर पर हर महीनें लगभग $6,199 कमाते हैं, जबकि उनकी जीवन यापन की लागत केवल $752.70 के आसपास है। (Source: @kuwait/instagram) -
Abu Dabi
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। यहां के निवासी हर महीने लगभग $7,154 घर लाते हैं और अपनी रहने की लागत पर लगभग $873.10 खर्च करते हैं। (Source: @visitabudhabi/instagram) -
Riyadh
सउदी अरब की राजधानी रियाद का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है। यहां के लोगों की एवरेज मंथली इनकम $6,245 है और रहने-खाने की लागत $814.90 तक आती है। (Source: Saudi Arabia Riyadh/Facebook) -
Dubai
UAE मे स्थित शहर दुबई का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यहां के लोगों की एवरेज मंथली इनकम $7,118 है और इस शहर में रहने का खर्च हर महीनें लगभग $1,007 आता है। (Source: @dubai/instagram) -
Sharjah
UAE के शारजाह का नंबर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। यहां के निवासी हर महीने लगभग $5,229 घर लाते हैं और रोजमर्रा की जरूरत के सामानों पर $741.30 खर्च करते हैं। (Source: @visit_sh/instagram) -
Melbourne
इस लिस्ट में छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर का नाम है। यहां की एवरेज मंथली इनकम $7,312 है और रहने की लागत लगभग $1,079.20 है। (Source: @visitmelbourne/instagram) -
Oslo
नार्वे की राजधानी ओस्लो का नाम इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है। यहां के निवासी लगभग $7,543 प्रति माह कमाते हैं और रहने की लागत पर लगभग $1,121.50 खर्च करते हैं। (Source: @visitoslo/instagram) -
London
इंग्लैंड का सबसे बड़ा शहर और यूनाइटेड किंगडम की राजधानी लंदन का नाम इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है। यहां के लोगों की एवरेज मंथली इनकम $8,411 है और रहने खाने और रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगभग $1,260.80 खर्च करने पढ़ते हैं। (Source: @visitlondon/instagram) -
San Francisco
अमेरिका में स्थित कैलिफोर्निया के शबर सैन फ्रांसिस्को का नाम इस लिस्ट में नौवें स्थान पर है। यहां के लोगों की एवरेज मंथली इनकम $9,249 है और रहने-खाने के लिए उन्हें $1,440.10 खर्च करना पड़ाता है। (Source: @onlyinsf/instagram) -
Zurich
स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े शहर ज्यूरिख का नाम इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है। यहां के निवासी हर महीनें लगभग $9,222 कमाते हैं और रहने की लगात पर लगभग $1,815.20 खर्च करते हैं। (Source: @visitzurich/instagram)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के इस इकलौते पर्वत पर है 800 से भी ज्यादा मंदिर)