-
भारत के मशहूर कवि और शायर कुमार विश्वास ने अपने जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया है कि एक सरकारी गलती की वजह से उन्हें उनकी पत्नी मिली थीं। आइए जानते हैं ये किस्सा: (Photo: Kumar Vishwas/Insta-FB)
-
कुमार विश्वास अपने एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उनका राजस्थान में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर सिलेक्शन हुआ था। उन्होंने बताया कि पब्लिक सर्विस कमिशन परीक्षा और इंटरव्यू लेकर सिलेक्शन करता है और फिर कॉलेज अलॉट करता है। (Photo: Kumar Vishwas/Insta-FB)
-
कुमार विश्वास को जयपुर में रहना था और उस वक्त दिवंगत एजुकेशन मिनिस्टर ललित किशोर चतुर्वेदी उन्हें कविता के चलते काफी पसंद किया करते थे। कुमार विश्वास जब उनसे मिले तो उन्होंने बधाई दी। कुमार विश्वास ने उनसे कहा कि कोई जयपुर में कॉलेज दे दें। (Photo: Kumar Vishwas/Insta-FB)
-
एजुकेशन मिनिस्टर ने बताया कि जयपुर में कोई सरकारी कॉलेज नहीं है। लेकिन इससे 20-30 किलोमीटर की दूरी पर शाहपुरा में सरकारी कॉलेज है जिसके लिए कुमार विश्वास राजी हो गए। इसके बाद उन्होंने हायर एजुकेशन डायरेक्टर को बोला कि कुमार विश्वास को यहां पर कॉलेज दे दें। (Photo: Kumar Vishwas/Insta-FB)
-
कुमार विश्वास बताते हैं कि शायद हायर एजुकेशन डायरेक्टर एजुकेशन मिनिस्टर से खुश नहीं थे या फिर क्या मामला था… नहीं पता। हायर एजुकेशन डायरेक्टर ने कुमार विश्वास को बुलाया और पूछा कि शाहपुरा जाना चाहते तो उन्होंने हामी भर दी। इसपर उन्होंने कहा कि जाओ मैं लेटर भिजवा दूंगा। (Photo:Agrata Sharmma/Insta) कुमार विश्वास का दिल टूटा तो सामने रखी थी शराब, पूछे कितने पैग में चली जाएगी उसकी याद
-
कुमार विश्वास वापस दिल्ली आ गए। इसके बाद वो बताते हैं कि राजस्थान में दो शाहपुरा है एक जयपुर के पास और दूसरा उससे काफी दूर भीलवाड़ा जिले में है। उस डायरेक्टर ने कुमार विश्वास को भीलवाड़ा के शाहपुरा में जो कॉलेज था वो अलॉट किया था। (Photo: Kumar Vishwas/Insta-FB)
-
कुमार विश्वास को जब लेटर मिला तो वो जयपुर अपने एक रिश्तेदार जो हिंदी के प्रोफेसर थे उनके पास पहुंचे। उन्होंने जब लेटर देखा तो बताया कि ये शाहपुरा भीलवाड़ा के पास वाला है जो जयपुर से काफी दूर है। (Photo: Kumar Vishwas/Insta-FB)
-
इसके बाद कुमार विश्वास मिनिस्टर के पास गए तो उन्होंने बोला 4-5 महीने बाद करा दूंगा। कुमार विश्वास भीलवाड़ा के शाहपुरा चले गए जहां स्टाफरूम में कई युवा असिस्टेंट प्रोफेसर मिले और यहीं पर उनकी पत्नी भी मिलीं। उन्होंने दस दिन पहले ही भूगोल में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर ज्वॉइन किया था। फिर दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ। (Photo:Agrata Sharmma/Insta)
-
कुमार विश्वास बताते हैं कि करीब 6-8 महीने में ऐसा हो गया कि उन्हें शाहपुरा छोड़ने का मन ही नहीं किया और करीब डेढ़ दो साल बाद दोनों ने शादी कर ली। (Photo:Agrata Sharmma/Insta)
-
कुमार विश्वास कहते हैं कि एक जो सरकारी गलती थी वो जिंदगी की खुशनसीबी बन गई। इसके साथ ही वो ये भी कहते हैं कि ये भगवान की चाह थी कि हम मिले। (Photo:Agrata Sharmma/Insta)
-
कुमार विश्वास बताते हैं कि वो दोनों दोस्त बने और फिर बाद में दोनों को पता चला कि इसे दोस्ती नहीं प्यार कहते हैं। इस दौरान कुमार विश्वास को कुछ समझ नहीं आया तो अपना ट्रांसफर कराकर भरतपुर चले आए। यहां आने के बाद उन्हें एक दिन उनकी पत्नी का फोन आया फिर उन्होंने तय किया कि ये उनकी जिंदगी के लिए बनी हैं। (Photo:Agrata Sharmma/Insta) कुमार विश्वास कर चुके हैं चोरी, अगर ये शख्स नहीं होता तो वो जेल में होते