-
आज पूरे देश में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। इन सबके बीच AI की मदद से कुछ तस्वीरें बनाई गई है जिसमें Avengers दही हांडी फोड़ते और माखन खाते नजर आ रहे हैं। चलिए देखते हैं ये अद्भुत तस्वीरें।
-
Spider Man
स्पाइडर मैन दही हांडी फोड़ते नजर आ रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram) -
Iron Man
आयरन मैन दही हांडी फोड़ने के बाद सेल्फी लेते नजर आए। (Source: @sahixd/instagram) -
Captain America
कैप्टन अमेरिका माखन खाते नजर आ रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram) -
Clint Barton
क्लिंट बार्टन को लोगो ने कंधे पर उठाया हुआ है। (Source: @sahixd/instagram) -
Black Widow
ब्लैक विडो राधा के गेटअप में नजर आ रही हैं। (Source: @sahixd/instagram) -
Thor
थॉर जन्माष्टमी पर बने पकवानों का मजा लेते नजर आ रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram) -
Hulk
हल्क फूलों की माला पहने दिखाई दे रहे हैं। (Source: @sahixd/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jawan: सिनेमाघरों में ‘जवान’ का जलवा, शाहरुख खान के लिए पागल हुए फैंस)