-
भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की मध्य राक्षि को रोहिणी नक्षत्र एवं वृष लग्न में हुआ था। इस साल भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव 26 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा। इस पर्व की धूम पूरे भारत देश में देखने को मिलती है। (Photo Source: Pexels)
-
इस त्योहार पर मथुरा, वृंदावन, गुजरात, मुंबई और केरल जैसी जगहों पर जन्माष्टमी उत्सव का शानदार नजारा देखने को मिलता है। ऐसे में इस त्योहार के मौके पर आप घूमने-फिरने का भी प्लान बना सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं भारत के इन प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जो पूरी दुनिया में फेमस हैं। (Photo Source: Pexels)
-
द्वारकाधीश मंदिर, मथुरा
मथुरा का द्वारिकाधीश मंदिर 1814 में सेठ गोकुल दास पारीख ने बनवाया था, जो ग्वालियर रियासत का खजांची थे। भगवान कृष्ण को अक्सर ‘द्वारकाधीश’ या ‘द्वारका के राजा’ के नाम से पुकारा जाता था और उन्हीं के नाम पर इस मंदिर का नाम पड़ा है। (Photo Source: mathuravrindavantourism.co.in) -
श्री बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन
भगवान श्री कृष्ण ने अपना बचपन वृन्दावन में बिताया। यह वृन्दावन का सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर है। भगवान श्रीकृष्ण को बांकेबिहारी भी कहा जाता है, इसलिए उनके नाम पर इस मंदिर का नाम भी श्रीबांकेबिहारी रखा गया है। (Photo Source: mathura.nic.in) -
प्रेम मंदिर, वृंदावन
प्रेम मंदिर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है। इसका निर्माण जगद्गुरु कृपालु महाराज द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के मन्दिर के रूप में करवाया गया है। (Photo Source: mathura.nic.in) -
द्वारकाधीश मंदिर, गुजरात
द्वारकाधीश मंदिर भारत में भगवान कृष्ण को समर्पित सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है और देवभूमि द्वारका जिले में स्थित है। महाभारत काव्य में बताया गया है कि द्वारका भगवान श्री कृष्ण की राजधानी थी। (Photo Source: gujarattourism.com) -
जगन्नाथ पुरी, उड़ीसा
उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर में भगवान कृष्ण अपने बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं। यह धाम तकरीबन 800 सालों से भी ज्यादा पुराना माना जाता है। (Photo Source: puri.odisha.gov.in) -
जगन्नाथ मंदिर, अहमदाबाद
उड़ीसा की तरह गुजरात के अहमदाबाद में भी जगन्नाथ मंदिर में भगवान कृष्ण और उनके भाई-बहनों- बलराम और सुभद्रा की मूर्तियां भी स्थापित हैं। (Photo Source: jagannathjiahd.org) -
श्रीकृष्ण मठ मंदिर, उडुपी, कर्नाटक
कर्नाटक शहर में स्थित इस मंदिर को 13वीं सदी में बनाया गया था। इस मंदिर के पास मौजूद तालाब के पानी में मंदिर का प्रतिबिंब दिखाई देता है। भक्ति के लिए ये मंदिर बेहद पवित्र माना जाता है। (Photo Source: udipikrishnamutt.com) -
सांवलिया सेठ मंदिर, राजस्थान
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित भगवान कृष्ण के इस मंदिर का संबंध मीरा बाई से बताया जाता है। कहा जाता है कि मीरा बाई यहां भगवान कृष्ण की दिन रात पूजा किया करती थीं। यहां मीरा के गिरिधर गोपाल को व्यापारी बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए आते हैं, जो अपने बिजनेस में दिक्कतों का सामना कर रहे होते हैं। यहां भक्त कृष्ण को सेठ जी के नाम से भी बुलाते हैं और उन्हें सांवलिया सेठ कहा जाता है। (Photo Source: shrisanwariyaseth.org) -
गुरुवायुर मन्दिर, केरल
केरल के इस प्राचीन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा होती है। इसके अलावा मंदिर में भगवान विष्णु के दस अवतारों को भी दर्शाया गया है। इस मंदिर को दक्षिण की द्वारका और भूलोक के बैकुंठ के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर 5000 साल पुराना है और 1638 में इसके कुछ हिस्से का पुनर्निर्माण किया गया था। (Photo Source: keralatourism.org) -
श्रीनाथजी मंदिर, नाथद्वारा, राजस्थान
राजस्थान के नाथद्वारा में 12वीं शताब्दी में बना श्रीनाथजी मंदिर अपनी मूर्तियों के लिए जाना जाता है। कहा जाता है कि मेवाड़ के राजा इस मंदिर में मौजूद मूर्तियों को गोवर्धन की पहाड़ियों से औरंगजेब से बचाकर लाए थे। (Photo Source: nathdwaratemple.org)
(यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2024: अपने बच्चे को दे सकते हैं भगवान कृष्ण के ये 9 यूनिक और मॉडर्न नाम)