-
माइक्रोसॉप्ट के संस्थापक बिल गेट्स की गिनती दुनिया के सबसे अमीर शख्स में होती है। बिल गेट्स लंबे समय तक अमीर लोगों की लिस्ट में टॉप पर भी रहे हैं। इस तरह से आज की तारीख में बिल गेट्स एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिल गेट्स की बेटी जेनिफर कैथरीन गेट्स भी पिछले काफी समय से मीडिया में चर्चा का विषय रही हैं। जेनिफर कभी अपनी खूबसूरती तो कभी कुछ अन्य वजहों से मीडिया की सुर्खियों में आ जाती हैं। आइए जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर बेटी कही जाने वाली जेनिफर कैथरीन गेट्स की लाइफ स्टाइल के बारे में। (All Pics- Jennifer Katharine Gates Instagram Account)
-
क्या आपको मालूम है कि जेनिफर को घुड़सवारी का बेहद शौक है।
-
जानने वाले बताते हैं कि जेनिफर को अच्छी घुड़सवारी आती भी है।
-
इतना नहीं बल्कि बिल गेट्स ने जेनिफर के लिए फ्लोरिडा के वेलिंगटन में करीब 53 करोड़ की कीमत का एक बंगला खरीदा है, जहां पर जेनिफर घुड़सवारी की प्रैक्टिस करती हैं।
-
बताया जाता है कि इस बंगले पर हर साल विंटर इक्वेस्ट्रेन फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।
-
इस फेस्टिवल में 30 देशों के 2800 घुड़वार मुकाबले के लिए हर साल आते हैं।
-
जेनिफर का जन्म 26 अप्रैल 1996 को वॉशिंगटन में हुआ। इस तरह से फिलहाल वह 21 साल की हैं।
-
जेनिफर कैथरीन गेट्स के दो छोटे भाई-बहन भी हैं जिनसे वह बेहद प्यार करती हैं।
-
जेनिफर फिलहाल सेनफॉर्ट यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी में स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।
-
मालूम हो कि जेनिफर आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
