-
कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान पत्रकारों की पिटाई के आरोपी विक्रम चौहान का गुरुवार को वकीलों ने सम्मान किया। पत्रकारों की पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया भी था। हालांकि वे पेश नहीं हुए थे। आगे देखिए विक्रम चौहान की भाजपा नेताओं से नजदीकी की तस्वीरें:-
-
जेएनयू विवाद के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों से मारपीट और हंगामा करने में विक्रम सिंह चौहान नाम के वकील का नाम प्रमुखता से आ रहा है। चौहान सोमवार को पत्रकारों से मारपीट करते दिखाई दिए थे। इसके बाद बुधवार को उन्होंने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर नारेबाजी की और तिरंगा लहराया। इसके साथ ही एक पत्रकार के साथ मारपीट करते हुए भी वे दिखाई दिए। पत्रकारों से मारपीट केस में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है। हालांकि इसमें किसी का नाम नहीं है। मारपीट करते दिखाई देने वाले विक्रम सिंह चौहान भाजपा नेताओं से अपनी करीबी दिखाते रहे हैं। उन्होंने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं। आगे देखिए विक्रम चौहान और भाजपा नेताओं की तस्वीरें-
-
विक्रम सिंह चौहान ने बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद कह रहे हैं उन्हें हीरो बनाया जा रहा है। वहीं हमें गुंडा कहा जा रहा है। तस्वीर में वे गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। (Photo source Facebook)
-
वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ विक्रम सिंह चौहान। (Photo source Facebook)
-
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और कैलाश विजयवर्गीय के साथ विक्रम सिंह चौहान। (Photo source Facebook)
-
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ। (Photo source Facebook)
-
निर्मला सीतारमण के साथ चौहान। (Photo source Facebook)