-
जया किशोरी आज आध्यात्म की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। वह एक कथावचक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वो ‘श्रीमद् भागवत कथा’ और ‘नानी बाई का मायरा’ की कथा के लिए देश-विदेश में जानी जाती हैं।
-
राजस्थान के गौड़ ब्राह्मण परिवार में जन्मी जया किशोरी की बड़ी फैन-फॉलोइंग है। उनकी कथाएं सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ता है। जया किशोरी अपनी सफलता का श्रेय भगवान श्री कृष्ण के साथ-साथ अपने माता-पिता को भी देती हैं।
-
जया किशोरी अक्सर काम के सिलसिले में अलग-अलग जगहों पर जाती रहती हैं। कुछ हफ्ते पहले वह कनाडा गई थीं, जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। उनकी इन तस्वीरों में उनके साथ उनके पिता भी नजर आ रहे हैं।
-
बता दें, जया किशोरी के पिता का नाम राधे श्याम हरितवाल (शिव शंकर शर्मा) है। शिव शंकर शर्मा पहले सुजानगढ़, राजस्थान में रहते थे, लेकिन 1996 से कुछ समय पहले वह अपने परिवार के साथ कोलकाता में बस गये और यहीं अपना व्यवसाय भी स्थापित किया।
-
जया किशोरी का जन्म भी कोलकाता में ही हुआ है। लेकिन जब जया किशोरी बड़ी हुई और फेमस होती गई तो शिव शंकर शर्मा ने बिजनेस छोड़कर अपनी बेटी की परवरिश की ओर ध्यान दिया।
-
जया किशोरी को भजन गाने और सीखने का बचपन से ही शौक था जिसे उनके पिता ने ही पूरा किया है। उनके परिवार में वेस्टर्न डांस को अच्छा नहीं माना जाता है, इसके बावजूद उन्होंने जया को डांस की ट्रेनिंग भी दिलवाई।
-
आज के समय में शिव शंकर शर्मा अपनी बेटी का काम मैनेज करते हैं। वह अपनी बेटी के साथ हर कथा में जाते हैं । जया और उनके पिता के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी है और अक्सर पब्लिक प्लेस में वह अपने पिता का हाथ थामे नजर आती हैं।
(Photos Source: @iamjayakishori/instagram)
(यह भी पढ़ें: सारा तेंदुलकर के इस फ्लोरल लहंगे पर फिदा हुए फैंस, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान)
