-
Ritesh Pandey: तमाम ऐसे लोग हैं जिन्हें रातोंरात इतनी सफलता मिली कि वह पूरे देश में छा गए। हालांकि वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। हम बात कर रहे हैं भोजपुरी (Bhojpuri) सिंगर और एक्टर रितेश पांडे की। रितेश की फिल्में और गाने आज कई रिकॉर्ड बना रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों में रितेश बड़ा नाम बन चुके हैं। हालांकि एक वक्त था जब वह अपने गाने लेकर दुकान-दुकान भटका करते थे।
रितेश का जन्म बिहार के सासाराम में एक बेहद आम परिवार में हुआ था। उनके पिता शिक्षक थे। रितेश उसी स्कूल से पढ़े जिसमें उनके पापा पढ़ाया करते थे। -
रितेश पढ़ने में बहुत अच्छे थे। घरवाले चाहते थे कि वह डॉक्टर बनें। हालांकि रितेश का शुरू से ही रुझान संगीत की तरफ था।
-
वह कॉलेज के दिनों में स्टेज पर गाया भी करते थे। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने गाने वह रिकॉर्ड करवा सके। इस कारण उन्होंने बनारस के एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नौकरी पकड़ ली।
-
स्टूडियो में काम करने से जो पैसे मिलते थे रितेश वही पैसे देकर वहां अपने गाने रिकॉर्ड करवा लिया करते। गानें रिकॉर्ड करवाने के बाद वह उसे पेन ड्राइव में भर लेते।
-
अपने गानों को पेन ड्राइव में लेकर वह दुकान-दुकान भटका करते थे कि दुकानवाले उनके ये गाने ले लें और जो लोग मोबाइल में गाने भरवाने आते हैं उन्हें ये गाना भी दे दें। ये सिलसिला कई सालों तक चलता रहा।
-
जैसे-तैसे करके रितेश के एक गाने करुआ तेल की कैसेट मार्केट में आई। रितेश ने अपने गानों की मार्केटिंग का भी जिम्मा खुद ले लिया और कैसेट लेकर पान की दुकान से कैसेट-सीडी की दुकान तक पहुंचाने लगे। देखते-देखते रितेश का वक्त बदला और उनके गाने हिट होने लगे।
-
रितेश के कई गाने यू ट्यूब पर रिकॉर्ड बना रहे हैं। इनमें पियवा से पहिले हमार रहलू और हैलो कौन प्रमुख हैं। रितेश की गायकी जब हिट हो गई तो उन्हें भोजपुरी फिल्मों में भी काम मिलने लगा। गाने के बाद एक्टिंग में भी उन्होंने अपने हुनर से सबका दिल जीत लिया है।