-
कपिल शर्मा टीवी जगत के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैं और उनका द कपिल शर्मा शो भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। क्या आप जानते हैं कपिल के शो में अलग अलग किरदार अदा करने वाले कलाकार एक शो के लिए कितने रुपये लेते हैं? आइए जानते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के कलाकारों की कितनी फीस है।
-
कपिल शर्मा शो में रॉशेल रॉव एक शो के लिए 3-4 लाख रुपये लेती हैं।
-
शो में कपिल की दोस्त सुमोना चक्रवर्ती एक शो के लिए 6-7 लाख रुपये लेती हैं और पहले वो मशहूर गुलाटी की बेटी का किरदार भी निभाती थीं।
-
शो में दुबई चाय शॉप के मालिक चंदु का किरदार निभाने वाले चंदन प्रभाकर 4-6 लाख रुपये लेते हैं। साथ ही चंदन कभी कभी अन्य भूमिका भी अदा करते हैं।
-
कपिल शर्मा का चर्चित चेहरा नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर की फीस 5-7 लाख रुपये हैं।
-
कीकू शारदा कई रोल में दिखाई देते हैं और उनकी एक शो की फीस 5-7 लाख रुपये है।
-
नवजोत सिंह सिद्धू इस शो के पर्मानेंट गेस्ट है और वो एक शो के लिए 7-10 लाख रुपये लेते हैं। सिद्धू ने पंजाब में मंत्री बनने के बाद भी इस काम को जारी रखा है।
-
हाल ही में इस तरह की खबरें आई थीं कि कपिल की तबीयत नासाज होने के चलते कपिल शर्मा शो की शूटिंग दो बार कैंसिल करनी पड़ी।