-
किश्वर ने अपनी बैचलर पार्टी का कोलाज शेयर करते हुए सभी को शादी में दिए उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। जिसकी वजह से शादी उनके लिए कभी ना भूलने वाली याद बन गई है। किश्वर ने कैप्शन दिया मुझे अच्छा लगा जो तुम लोगों ने मेरे लिए किया। यह काफी खूबसूरत बैचलर पार्टी थी। भाईयों और बहनों को इस विशेष शाम के लिए धन्यवाद।
-
सुयश राय और किश्वर मर्चेंट को उनके दोस्त प्यार से सुकीश बुलाते हैं। दोनों 16 दिसंबर को शादी करने के लिए तैयार हैं। तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसे में दुल्हन बनने वाली मर्चेंट ने गोवा में अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ गोवा में बैचलर पार्टी की। इसमें दूल्हे को भी बुलाया गया था। किश्वर और सुयश पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर कभी अपने प्यार को छिपाने की कोशिश नहीं की।
-
सुयश और किश्वर की मुलाकात टीवी सीरियल प्यार की ये एक कहानी के सेट पर हुई थी। चार महीने की दोस्ती के बाद उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि वे प्यार में हैं।
-
टीवी एक्टर आशा नेगा ने स्विमिंग पूल में नागिन के गानों पर डांस किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- दिसंबर बहुत अच्छा महीना है। जिस शादी का इंतजार सभी को है वो 16 दिसंबर को होने वाली है।
-
सुयश राय ने अपनी लेडी लव के लिए इंस्टाग्राम पर बहुत खूबसूरत मैसेज लिखा था- वो दिन दूर नहीं हैं जब मैं तुमसे सबकुछ ले लूंगा। पूरी जिंदगी के लिए तुम्हारी टेंशन, दुख और तुम्हारा सरनेम भी ले लूंगा।
-
अपना बैचलरहुड मनाने के लिए गोवा से बेहतर कौन सी जगह हो सकती है। किश्वर ने गोवा में अपनी प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कीं।
-
आशा नेगी ने अपनी दोस्त किश्वर के साथ कुछ समय पूल में बिताया।
