-

टीवी के मशहूर कपल सुयश राय और किश्वर मर्चेंट अपने पांच साल के रिलेशनशिप के बाद आखिरकार 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दुल्हन बनने वाली किश्वर ने हाल ही में अपनी गर्ल गैंग के साथ कराए फोटोशूट की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
एक्ट्रेस जो इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी खुश है आधिकारिक रूप से मिसेज सुयश राय बनने जा रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
किश्वर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- धन्यवाद लड़कियों हमेशा साथ देने के लिए। एक नई शुरुआती के नाम चियर्स (Image Source: Instagram)
-
लाल रंग का लंहगा पहने किश्वर काफी गॉर्जियस लग रही थीं। (Image Source: Instagram)
-
एक्ट्रेस की सहेलियों ने उन्हें घेर रखा था। (Image Source: Instagram)
-
अपनी एक दोस्त के साथ किश्वर। (Image Source: Instagram)
-
अपने करीबी दोस्तों के साथ किश्वर ने काफी एंज्यॉय किया। (Image Source: Instagram)
-
16 दिसंबर को किश्वर अपने ब्वॉयफ्रेंड सुयश के साथ शादी करने जा रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
किश्वर का शादी से पहले अपने दोस्तों के साथ कराया गया फोटोशूट काफी अमेजिंग है। (Image Source: Instagram)