-
Kirti Kulhari on Intimate Scene: कीर्ति कुल्हारी चर्चित एक्ट्रेस हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों को खूब प्रभावित किया है। फिल्मों के साथ ही कीर्ति कुल्हारी ने ओटीटी (OTT) पर भी खूब नाम कमाया है। कीर्ति कुल्हारी ने साहिल सहगल (Sahil Sehgal) से शादी की थी। हालांकि अब तलाक (Kirti Kulhari Divorce) ले दोनों अलग हो चुके हैं।
-
कीर्ति कुल्हारी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि पर्दे पर इंटीमेट सीन करने के लिए उन्हें उनके एक्स साहिल सहगल से कॉन्फिडेंस मिलता है।
-
कीर्ति कुल्हारी के मुताबिक साहिल जब उनके साथ थे तो हमेशा उन्हें मोटिवेट करते थे कि अगर कैरेक्टर की मांग है तो इंटीमेट सीन करने से पीछे मत हटना।
-
कीर्ति ने कई बेहतरीन वेब सीरीज में काम किया है। इनमें से ज्यादातर में उनके किरदार काफी बोल्ड रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर: -
Four More Shots: कीर्ति की पहली वेब सीरीज थी फोर मोर शॉट्स। इस सीरीज में उन्होंने कई बोल्ड इंटीमेट सीन दिये थे। यह सीरीज काफी पसंद की गई थी।
-
Criminal Justice: Behind Closed Doors- क्रिमिनल जस्टिस के दूसरे सीजन में कीर्ति कुल्हारी लीड रोल में थीं। यह सीरीज भी काफी पसंद की गई थी। इसमें भी कीर्ति के बोल्ड सीन थे।
-
Human: डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ह्यूमन में भी कीर्ति का किरदार काफी बोल्ड था। उन्होंने एक समलैंगिक डॉक्टर का रोल प्ले किया था। -
Bard Of Blood: वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड में कीर्ति का बहुत बड़ा रोल तो नहीं था लेकिन वह जन्नत नाम के किरदार में खूब पसंद की गई थीं। इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ उनका एक इंटीमेट सीन था।