अब तक आपने सिर्फ जंगल बुक के मोगली के बारे में सुना होगा जो निडर होकर जानवरों के साथ मस्ती करता है। लेकिन मोगली के जैसी एक और शख्स है जिसके खूखार जानवर ही दोस्त हैं। (Instaagram) जिसे सिर्फ जानवरों के साथ ही रहना ज्यादा पसंद है। जी हां, यहां बात कर रहे हैं प्रोफेशनल लाइगर एक्सपर्ट मोक्षा की। (Instaagram) -
जो अपने सोशल एकाउंट पर हमेशा से ज्यादातर जानवरों के साथ ही तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। (Instaagram)
आपको बता दें कि इन तस्वीरों में एक लड़की पानी के बीचों-बीच तैरते हुए नजर आ रही है। (Instaagram) इस फोटो को देखरकर अगर आप सोच रहे हैं कि ये चीता इस लड़की को क्षति पहुंचाएगा तो आप गलत सोच रहे हैं। (Instaagram) क्योंकि मोक्षा को खतरनाक जानवरों के साथ खेलना, उनकी सवारी करना और उनके साथ स्विमिंग करना बेहद पसंद है। (Instaagram) खूखार, भयानक जानवरों के साथ डेली रूटीन में तैरना, खाना और उनके साथ नहाने जैसे एक्टीविटीज करना मोक्षा की रोजमर्रा लाइफ है। (Instaagram) मोक्षा जानवरों के साथ सोती हैं, उन्हीं के साथ खाती हैं। उन्हें खिलाती भी हैं। (Instaagram) उनकी देखरेख में मोक्षा कोई कमी नहीं छोड़ती। लिहाजा वे उन्हें अपने बच्चों जैसा प्यार करती हैं। (Instaagram) -
सभी जानवर भी मोक्षी को उतना ही प्यार करते हैं, जितना कि वे उन्हें करती हैं। (Instaagram)
मोक्षा ने अपने घर के सभी जानवरों इस तरह से एक्टिव कर रखा है कि वे अब इंसानी दिनचर्या के जैसे खआने-पीने लगे हैं। (Instaagram) -
वे उनने हैंडशेक करते हैं।(Instaagram)
-
उनके साथ ठिठोलियां करते है। (Instaagram)
-
यहां तक कि उन्हें जानवर kiss भी करते हैं। (Instaagram)
-
अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के मार्टल बीच सफारी में रहने वाली मोक्षा प्रोफेशनल लाइगर एक्सपर्ट है। (Instaagram)
ये 10 साल से अधिक समय से लाइगर्स के साथ रह रही हैं। (Instaagram) -
सभी जानवर उनसे बात भी करते हैं। (Instaagram) दरअसल, फीमेल टाइगर और मेल लॉयन के क्रॉस से बनी लाइगर्स एक हाइब्रिड प्रजाति है। इन्हें बिग कैट भी कहा जाता है। (Instaagram) मोक्षा ने 4 लाइगर्स को बड़ा किया है। इनके नाम सिंबाद, जीउस, वेलकन और हरक्यूलस है। (Instaagram) -
यह चारों लाइगर्स 13 वर्ष के हो चुके हैं। मोक्षा अभी भी इनकी देखभाल करती हैं। 2015 में ही इन्होंने पांचवें लाइगर को तैयार किया है। इसके कारण ये पिछले साल बेहद चर्चा में रही थीं। (Instaagram)
-
इनके फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं। (Instaagram)
इन सभी की मोक्षा के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग हैं, जिसके चलते वे उन्हें किसी तरह का न ही नुकसान पहुंचाते है और न ही परेशान करते हैं। बल्कि उनके साथ जमकर मस्ती करते हैं। (Instaagram) शेर और बाघ की क्रॉस प्रजाति लाइगर्स भी बेहद खतरनाक और आक्रामक माने जाते हैं। (Instaagram) -
इसके बावजूद मोक्षा और लाइगर्स के बीच जबर्दस्त बॉन्डिंग हैं, जिसके कारण ये उन्हें नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं। पांचों में से हरक्यूलस मोक्षा का फेवरेट है। (Instaagram) वे इसे अपने साथ लंदन लेकर भी जा चुकी हैं। बता दें कि मोक्षा डॉक्टर भागवन अंतले की टीम के साथ काम कर रही हैं, जो लाइगर और बिग कैट के एक्सपर्ट हैं। (Instaagram) -
