
अपनी बोल्ड इमेज वाली फोटोज के जरिए लाइम लाइम में रहने वाली किम कारदशियां इन दिनों एक बार फिर से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लेकिन इस बार उन्हें सड़क पर सरेआम शर्मिंदा होना पड़ा। -
अपने सेक्सी फिगर के लिए मशहूर रिएलिटी शो की स्टार किम कार्दशियां के साथ भरी भीड़ में कुछ ऐसा हुए जिसके बाद किम के साथ वहां मौजूद सभी लोग शौक हो गए।
-
दरअसल, हॉलीवुड सितारों के साथ शरारत करने के लिए मशहूर फेमस विटाली सीजक ने किम से बॉडीगार्ड को चकमा देते हुए उनके derriere (कूल्हे) किस करने की कोशिश की।

इसके बाद किम वहां से भागने लगी। -
लेकिन जिस तरह की गंदी हरकत उनके साथ हुई, उससे किम को काफी शर्मिंदा भी होना पड़ा।
-
कुछ लोगों इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया।

बता दें कि किम एक पेरिस में आयोजित एक ईवेंट में शामिल होने के लिए अपने बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंची थी। तभी विटाली सीजक नाम का एक शख्स आया और जमीन पर बैठकर किम की थाइज को चूमने की कोशिश करता है। 
किम शख्स से पीछा छुड़ाकर भागती हैं तब उनका बॉडीगार्ड आता और शख्स की पिटाई करता है। बता दें कि विटाली नाम का यह शख्स अकसर सेलेब्रिटीज के साथ इस तरह की शरारत करता रहता है और अब उनकी इस हरकत का शिकार किम भी हो गईं। 
खबर मिली है कि बाद में किम ने इस तरह की ओछी हरकत करने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। 
किम करदशियां न्यूड सेल्फी के लिए काफी फेमस है। 
बता दें कि इन दिनों किम कारदशियां काफी फैटी हो गई हैं। वाबजूद इसके वे खुद को एक्सपोज करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। -