-

Karishma Tanna: 'खतरों के खिलाड़ी 10' जीत कर करिश्मा तन्ना ने इतिहास रच दिया है। वह इस शो को जीतने वाली पहली महिला सेलेब हैं। अपनी उपलब्धि पर करिश्मा थोड़ा भावुक हो गई हैं और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा है कि एक समय था जब लोग कहते थे कि आखिर इस लड़की से शादी कौन करेगा। करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर अपने दिल की बातें सोशल की हैं:
-
करिश्मा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'आज जब मैं ये ट्रॉफी अपने हाथ में थामे हुई हूं तो ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे मैंने अपनी मां के सपनों को थाम रखा है।'
-
अपने पोस्ट में करिश्मा तन्ना आगे लिखा- एक पारंपरिक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने के कारण मुझे सबसे पहले यही सुनने को मिला कि वह यह सब नहीं कर सकती। लोग कहते थे कि मैं यह क्यों करना चाहती हूं। क्यों नहीं मैं कुछ और करती हूं, थोड़ा पढ़-लिखकर एक अच्छी नौकरी और शादी क्यों नहीं करती। ऐसे में मुझसे कौन शादी करेगा?
-
करिश्मा ने लिखा है कि, 'सब कहते थे कि यह पुरुषों की दुनिया है, वह कैसे सर्वाइव करेगी.. इसका कोई गॉडफादर भी नहीं है, कोई कनेक्शन नहीं है। हां, मेरे पास इनमें से कुछ भी नहीं था, लेकिन मेरे पास वो था, जो हर उस युवा लड़के या लड़की के पास है जो सेफ्टी ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ करता चाहते हैं। यह है असफलता के आगे देखने की ललक और भरोसा। आपके दोस्त और आपके फैन्स, आप की मां की आंखों में आशीर्वाद।'
-
करिश्मा ने आगे लिखा कि उन्हें गर्व है, क्योंकि उन्होंने मानसिक, शारीरिक और तकनीकी तौर पर खूब मेहनत की है।वह लिखती हैं कि, 'मैंने खुद को यह विश्वास दिलाया कि हम सभी यहां मेहनत कर रहे हैं और कोई एक ही जीतेगा, लेकिन यह अनुभव हमें मजबूत बनाएगा। बेहतर बनाएगा।'
-
करिश्मा ने विनट की ट्रॉफी उठाते समय के अपने अहसास के बारे में लिखा कि, 'तब मैं सिर्फ अपने साथियों के प्यार को महसूस कर पा रही थी। मेरे सभी साथी मेरे पास आए, किसी के मन में कोई बायसनेस नहीं थी। मैं अपनी मां की मुस्कुराहट को महसूस कर रही थी, क्योंकि वह जानती हैं कि मैंने अपने आप से कैसी लड़ाई लड़ी है।'
-
करिश्मा ने आगे लिखा कि उस एक पल में वह महसूस कर रही थीं कि उनके पिता उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वह गर्व से देख रहे हैं।
-
करिश्मा ने अंत में लिखा कि, 'उस एक पल में मैं सिर्फ प्यार और कृतज्ञता महसूस कर रही थी। यह एक माइलस्टोन है। आगे और भी हैं। उन सभी को धन्यवाद और ढेर सारा प्यार, जिन्होंने मेरे लिए दुआ की।'
-
(सभी तस्वीरें: Karishma Tanna Instagram)