-
देश के लाखों युवाओं के प्रेरणास्रोत और पटना के चर्चित शिक्षक खान सर की शादी और उनकी पत्नी A.S. खान को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं। (Photo Source: @PritamRaj867499/X)
-
25 मई 2025 को अपनी लाइव क्लास के दौरान जब खान सर ने अपनी शादी का खुलासा किया, तो उनके छात्रों में उत्सुकता की लहर दौड़ गई। फिर 2 जून को पटना में हुए रिसेप्शन में पहली बार उनकी पत्नी सार्वजनिक रूप से सबके सामने आईं। (Photo Source: @Nitish Mishra/X)
-
कौन हैं A.S. खान?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, A.S. खान का पूरा नाम ऐमन सिद्दीकी है, जिन्हें घर में प्यार से जीनत बुलाया जाता है। शादी के बाद उनका नाम ‘ऐमन सिद्दीकी खान’ हुआ, जिसे शॉर्ट फॉर्म में ‘A.S. खान’ कहा जाता है। ऐमन बिहार के सिवान जिले के झगरहवा बर गांव की रहने वाली हैं। (Photo Source: @PritamRaj867499/X) -
सादगी ने जीता दिल
पटना में हुए रिसेप्शन में ऐमन लाल रंग की पारंपरिक साड़ी और घूंघट में नजर आईं। उनकी सादगी, शालीनता और सौम्यता ने सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। खास बात यह रही कि निमंत्रण कार्ड पर भी सिर्फ ‘A.S. खान’ लिखा गया था, जिससे रहस्य बना रहा। (Photo Source: @AjayPandeyAas/X) -
रिसेप्शन में शिक्षकों, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी ने इस समारोह को एक सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजन बना दिया। (Photo Source: @neetumamenglish/instagram)
-
फैमिली और एजुकेशन बैकग्राउंड
ऐमन की शुरुआती पढ़ाई सिवान में हुई और बाद में वह अपनी बड़ी बहन के पास दिल्ली गईं, जहां उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की। (Photo Source: @Nitish Mishra/X) -
बताया जा रहा है कि उनका पारिवारिक बैकग्राउंड बेहद साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर था, लेकिन उन्होंने कठिन मेहनत और लगन से खुद को मजबूत किया। (Photo Source: @AjayPandeyAas/X)
-
फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वह सिवान जिले में एक सरकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। (Photo Source: @Nitish Mishra/X)
-
खान सर की क्लास में खुलासा
जब छात्रों ने खान सर से शादी और उनकी पत्नी के बारे में सवाल पूछे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि “उनकी पत्नी एक लड़की की तरह दिखती हैं” और स्मार्ट बोर्ड पर A.S. खान का नाम लिख दिया। यह अंदाज भी छात्रों को खूब पसंद आया और इसी के बाद सोशल मीडिया पर ‘A.S. खान कौन हैं’ की सर्चिंग तेज हो गई। (Photo Source: @tyagivinit7/X) -
वायरल हुआ मजेदार पल
रिसेप्शन का एक मजेदार पल तब कैमरे में कैद हुआ जब ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर अलख पांडे फोटो सेशन के दौरान गलती से खान सर और उनकी पत्नी के बीच में खड़े हो गए। इस पर खान सर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “चलो हटो, कहां मियां-बीवी के बीच में आ रहे हो?” यह लम्हा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। (Photo Source: @IamAMITkumar83/X) -
ऐमन सिद्दीकी: नाम का मतलब
‘ऐमन’ एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता है – भाग्यशाली, मजबूत, निडर या सुरक्षित। ये विशेषताएं खुद ऐमन के जीवन संघर्ष और व्यक्तित्व में भी झलकती हैं। (Photo Source: @Nitish Mishra/X)
(यह भी पढ़ें: खान सर ने किसके साथ शुरू की नई जिंदगी, यहां देखें पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें)
