-

Kerala SSLC 10th Result 2020: उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग (DHSE) केरल की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर आज 30 जून को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिया है।
-
Kerala SSLC 10th Result 2020: इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया है जिनका रिजल्ट जारी होने जा रहा है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
-
Kerala SSLC 10th Result 2020: रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in के अतिरिक्त अन्य पार्टनर वेबसाइट kerala.gov.in, keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in और educationkerala.gov.in पर भी जारी किया गया है।
-
Kerala SSLC 10th Result 2020: छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपना रिजल्ट शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक ऐप Saphalam की मदद से भी चेक कर सकते हैं।
-
Kerala SSLC 10th Result 2020: सफलम ऐप Google Play पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
-
Kerala SSLC 10th Result 2020: 2019 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 97.84% रहा था। सबसे अच्छा रिजल्ट एर्नाकुलम जिले का रहा था, जबकि वायनाड इस मामले में सबसे फिसड्डी रहा था। भावना एन. सिवादास पिछले साल की पूरे प्रदेश की टॉपर रही थी। भावन को 99.8% अंक मिले थे।