-
Kerala DTE Polytechnic Allotment Result: द डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन केरल ने पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभाग ने आज ट्रायल अलोटमेंट रैंक लिस्ट और अलोटमेंट डिटेल जारी कर दी है।
-
Kerala DTE Polytechnic Allotment Result: इन कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट से उम्मीदवार अपने अलोटमेंट आदि के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
-
Kerala DTE Polytechnic Allotment Result: वहीं उम्मीदवार 16 जुलाई 2017 को 4 बजे तक सब्मिट ऑप्शन में भी बदलाव करने के लिए भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अभी फाइनल लिस्ट जारी नहीं की गई है।
-
Kerala DTE Polytechnic Allotment Result: बता दें कि फाइनल रैंक लिस्ट और फर्स्ट अलोटमेंट लिस्ट 18 जुलाई को जारी कर दी जाएगी। इस लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का एडमिशन किया जाएगा।
-
Kerala DTE Polytechnic Allotment Result: एडमिशन प्रोसेस में 21 जुलाई तक रिपोर्ट करना होगा। सेकेंड अलोटमेंट 25 जुलाई, तीसरा अलोटमेंट 31 जुलाई, चौथा अलोटमेंट 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं कक्षाएं 31 जुलाई से शुरू होंगी।
-
Kerala DTE Polytechnic Allotment Result: ट्रायल लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद पहली लिस्ट देख लें।