-

Kerala Plus Two Result 2017: एक के बाद एक जारी हो रहे बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों के क्रम में इस बार केरल राज्य शिक्षा बोर्ड का नंबर है। केरल डायरेक्ट्रेट ऑफ हाइयर सैकंडरी एजुकेशन (DSHE) ने प्लस टू (12वीं परीक्षा) के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने दोपहर 2 बजे परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं।
-
Kerala Plus Two Result 2017: परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार निदेशालय (DHSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। केरल बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से 28 मार्च के बीच किया था।
-
Kerala Plus Two Result 2017: इस परीक्षा में करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनके रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है। बोर्ड एचएसई परीक्षा के साथ वॉकेशनल हाइयर सैकंडरी एग्जामिनेशन के नतीजे भी जारी करेगा।
-
Kerala Plus Two Result 2017: 2016 में 12वीं की परीक्षा में 2016 में 4,60,743 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 94.05 फीसदी पास हुए थे। 125 छात्रों को 100 प्रतिशत नंबर मिले थे, जबकि 9870 स्टूडेंट्स को ए प्लस स्कोर मिला था।
-
Kerala Plus Two Result 2017: बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा साक्षरता का प्रतिशत केरल में है, जहां राष्ट्रीय स्तर पर साक्षरता दर 65.38% है, तो वहीं केरल की साक्षरता 90.86% है।
-
Kerala Plus Two Result 2017: कैसे देखें रिजल्ट- परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरें और उसके बाद अपना रिजल्ट देख लें।