-
वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना जरूरी होता है वरना मोटा चालान कट सकता है। (Photo: Indian Express)
-
खासकर वाहन चलाते समय ये 10 नियम ध्यान में रखना जरूरी होता है। क्योंकि, इसमें जेल तक की सजा है। (Photo: Indian Express)
-
1- स्टंट और खतरनाक ड्राइविंग पर जुर्माना
स्टंट और खतरनाक ड्राइविंग जिसमें रेसिंग और ओवरस्पीड भी शामिल है। पकड़े जाने पर 5,000 रुपये का जुर्माना है। (Photo: Indian Express) -
2. कम उम्र में ड्राइविंग करने पर जुर्माना
कम उम्र में ड्राइविंग करने पर पहले 2,500 रुपये जुर्माना था लेकिन ये अब बढ़ाकर 25,000 रुपये हो गया है। साथ ही 3 साल की जेल और एक साल गाड़ी रजिस्ट्रेशन रद्द और 25 साल तक डीएल अयोग्य भी हो जाता है। (Photo: Indian Express) -
3. ड्रिंक एंड ड्राइव
शराब पीकर गाड़ी चलाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना है। इसके साथ ही 6 महीने की जेल भी हो सकती है। वहीं, दोबारा पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना और 2 साल की जेल भी हो सकती है। (Photo: Indian Express) -
4. बिना सीट बेल्ट
बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर एक हजार रुपये का चालान कट सकता है। (Photo: Indian Express) -
5- मोबाइल फोन इस्तेमाल
वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करते हुए पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये का चालान है। पहले ये 500 रुपये का था। (Photo: Indian Express) -
6- हेलमेट
बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना और 3 महीने के लिए लाइसेंस रद्द करने का प्रावधान है। वहीं, ट्रिपलिंग पर भी एक हजार रुपये का चालान है। (Photo: Indian Express) -
7- इंश्योरेंस और DL
बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर पांच हजार रुपये का जुर्माना है। वहीं, वैध इंश्योरेंस पेपर नहीं होने पर 2000 रुपये और तीन महीने की जेल भी हो सकती है। दोबारा पकड़े जाने पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगता है। (Photo: Indian Express) -
8- पॉल्यूशन सर्टिफिकेट
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना है। साथ ही 6 महीने की जेल भी हो सकती है। (Photo: Indian Express) -
9. एंबुलेंस को रास्ता न देने पर
एंबुलेंस और अन्य किसी इमरजेंसी व्हीकल को रास्ता नहीं देने पर 10 हजार रुपये का चालान है। (Photo: Indian Express) -
10. सिग्नल तोड़ पर
सिग्नल तोड़ने पर अब 5 हजार रुपये का चालान कटता है। पहले ये सिर्फ 500 रुपये का था। (Photo: Indian Express) 1 या 2 घंटे नहीं! भारत के पड़ोसी देश में 12 दिनों तक लगा रहा Traffic Jam, कार में ही खा-पी और सो रहे थे लोग
