-
दक्षिण भारत का बहुत ही खूबसूरत राज्य कर्नाटक टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में टूरिस्ट्स के बीच काफी लोकप्रिय है। इस राज्य में प्राचीन मंदिर से लेकर ऐतिहासिक इमारतें, खूबसूरत बीच, झीलें, पहाड़ों पर ट्रैकिंग, वाइल्डलाइफ सेंचुरी हैं जहां टूरिस्ट्स सैर कर सकते हैं। (Photo: Jithendra M/Indian Express)
-
इन्हीं में से एक जगह कयाकिंग पॉइंट शालिग्राम। यह जगह कर्नाटक के उडुपी में बहने वाली सीता नदी के पास स्थित है। यह जगह कयाकिंग और वॉटर रॉफ्टिंग के शौकीनों के बीच एक हॉट स्पॉट के रूप में जाना जाता है। (Photo: Jithendra M/Indian Express)
-
अगर आप भी प्रकृति के करीब रहकर ट्रैवलिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो यह कर्नाटक बेहतर डेस्टिनेशन हो सकता है। (Photo:Sujan Chatra)
-
यहां पर आप प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं और सीता नदी के किनारे की शांति और सुंदरता का आनंद उठा सकते हैं। (Photo: Jithendra M/Indian Express)
-
टूरिस्ट यहां वॉटर रॉफ्टिंग और कयाकिंग का आनंद उठाने आते हैं। इस पॉइंट को कुछ साल पहले मिथुन कोडी और उनके दोस्त लोकेश द्वारा शुरू किया गया था। (Photo: Jithendra M/Indian Express)
-
कयाकिंग करते हुए मैंग्रोव के बीच लोग प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेते हैं। नदी के किनारे ढेर सारी दुर्लभ पक्षियों को भी आप देख सकते हैं। (Photo:Sujan Chatra)
-
इस जगह पर ज्यादातर लोग कर्नाटक और उसके पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और केरल से आते हैं। (Photo: Jithendra M/Indian Express)
-
वहीं, दूसरी तरफ इसके पास दांडेली में स्थित कर्नाटक सरकार द्वारा संचालित जंगल लॉज और रिसॉर्ट्स भी है। यहां की काली नदी भी कयाकिंग के लिए बहुत फेमस है। (Photo: Jithendra M/Indian Express)
(यह भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे अमीर मंदिर जहां हर साल किया जाता है लाखों-करोड़ों का दान)