-
When Katrina Kaif hated John Abraham: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जब अपने करियर के पीक पर थे तब एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। कैटरीना की एकाध फिल्में ही उस समय आई थीं। कैटरीना इंडस्ट्री में नई थीं इससे भी बड़ी बात ये थी कि उस वक्त उनकी हिंदी अच्छी नहीं थी। बावजूद अपनी खूबसूरती के बल पर कैटरीना अपनी पहचान बनाने लगी थीं। एक बार जॉन को एक डायरेक्टर ने कैटरीना के साथ कॉस्ट करने के लिए अप्रोच किया था, लेकिन जॉन ने कैटरीना के साथ काम करने से मना कर दिया। इस बात से कैटरीना को बहुत दुख हुआ था। (Photo: Social Media)

सलमान खान ने टीवी शो 'आपकी अदालत' में बताया था कि कैटरीना को जब पता चला कि जॉन ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है तो वह खूब रोई थीं। कैटरीना को जॉन से बहुत चिढ़ हो गई थी और उन्होंने तय किया था कि वह कभी जॉन के साथ काम नहीं करेंगी। (Photo: Social Media) -
जॉन के इंकार करने से कैटरीना को उस वक्त लगा था कि उनका करियर खराब हो गया, लेकिन उस वक्त सलमान उनके साथ खड़े थे। सलमान ने बताया कि उन्होंने कैटरीना को बहुत समझाया की वह ऐसा न सोचें और अपनी हिंदी को बेहतर करें। (Photo: katrinakaif/Instagram)
-
सलमान बताते हैं कि कैटरीना ने दो दिन में हिंदी पढ़ना और बोलना सीख लिया था। वह अपने ड्राइवर, मेकअपमैन, असिस्टेंट सबसे हिंदी में बात करने लगी थीं। (Photo: salmankatrinafangirl/Instagram)
-
जब कैटरीना बॉलीवुड में नामी चेहरा बन गईं तो एक बार फिर उन्हें जॉन के साथ फिल्म ऑफर हुई, लेकिन वह काम करने से इंकार करने ही वाली थीं कि सलमान ने उन्हें समझाया कि वह ऐसा न करें और खुद को साबित करें कि उनकी सोच बड़ी है। (Photo: salmankatrinafangirl/Instagram)